अखिलेश का यूपी के मुख्यमंत्री पर हमला, कहा- ‘बिहार में वो स्टार प्रचारक नहीं, हैं स्टार विभाजक‘

दिवाली से पहले अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तंज़ करते हुए कहा कि ‘फुस्स फुलझड़ी से कोई उम्मीद नहीं है।’ शनिवार को पीडीए वर्ग के कई नेताओं ने सपा का दामन थामा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि इससे पीडीए की लड़ाई मज़बूत होगी।

By :  Shilpi Sen
Update: 2025-10-18 12:15 GMT
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में कई नेता पार्टी में शामिल हुए

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिवाली से पहले योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार फुस्स फुलझड़ी है। बीजेपी सरकार पर तंज़ करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ‘फुस्स फुलझड़ी से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।’ यही नहीं बिहार चुनाव में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रचार पर कहा कि वो स्टार प्रचारक नहीं स्टार विभाजक बनकर गए हैं।

फुस्स फुलझड़ी से कोई उम्मीद नहीं-अखिलेश यादव

दिवाली से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला लेकिन उनका अंदाज़ कुछ अलग था। उनका निशाना यूपी सरकार और यूपी के मुख्यमंत्री पर था पर उनकी बातों पर ठहाके भी लगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कोई काम नहीं कर रही है। हर मोर्चे पर सरकार की नाकामी गिनाते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब बिजली नहीं बनाई तो कहां से देंगे। लखनऊ में देखिए कितना कूड़ा, कितना ट्रैफिक जाम है।

अखिलेश यादव ने स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों खर्च करने कर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 4 लाख करोड़ का स्मार्ट सिटी का बजट ना जाने कहां चला गया। अखिलेश यादव ने कहा ’सपा अध्यक्ष ने यूपी सरकार पर तंज़ करते हुए कहा कि ‘दिवाली पर फुस्स फुलझड़ी से क्या उम्मीद करें? ‘ बिहार में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रचार करने के सवाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘वहाँ वो स्टार प्रचारक नहीं स्टार विभाजक बन कर गए हैं।बिहार की जनता ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती है।ये एनडीए के लोग निगेटिव लोग हैं।’ अखिलेश यादव ने त्योहार से पहले सोने के दाम बढ़ने पर भी सवाल उठाए।

सपा में शामिल हुए कई नेता

शनिवार को सपा कार्यालय में अखिलेश यादव के सामने कई नेताओं ने सपा का दामन थामा।इसमें पीडीए वर्ग के नेता श्यामलाल बिंद, रणवीर सिंह गौतम, देवेन्द्र कुशवाहा और नदीम अशरफ भी थे।अखिलेश यादव ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पीडीए आंदोलन के लिए बहुत से लोग जुड़ रहे हैं।उन्होंने उम्मीद जतायी कि अलग अलग जिलों से शामिल हुए इन नेताओं के आने से पीडीए की लड़ाई मज़बूत होगी।

अखिलेश दुबे पर कार्रवाई हुई तो कई अफसर फँसेंगे

यूपी में भेड़िए के हमले में घायल लोगों की बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा ‘ पहले सांड छत और चढ़ता था अब गुलदार भी छत पर चढ़ रहा है।कुछ ही दिनों में 54 लोगों पर हमले हो चुके हैं।’ वहीं अखिलेश यादव ने बुलडोज़र का विरोध करते हुए कहा ‘समाजवादी लोग बुल और बुलडोज़र दोनों के ख़िलाफ़ हैं।’ कानपुर के वकील अखिलेश दुबे के मामले पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अखिलेश यादव पर इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही है क्योंकि इससे कई अफसर फँस सकते हैं।अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनी तो दिवाली पर कुम्हारों से एक करोड़ दिये ख़रीदे जाएँगे।

Tags:    

Similar News