पाकिस्तान की गोली का जवाब बिहार के गोले से देंगे, अमित शाह का कांग्रेस-राजद पर वार

अमित शाह ने कहा बिहार में बने गोले पाकिस्तान पर दागे जाएँगे, राजद और कांग्रेस पर घुसपैठियों और वंशवाद को बढ़ावा देने को लेकर सियासी हमला किया।

Update: 2025-11-08 12:49 GMT
महागठबंधन पर अमित शाह ने वंशवाद को लेकर निशाना साधा

Amit Shah Election Campaign: गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर में बने गोले पाकिस्तान पर दागे जाएँगे।अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर का नाम लिए बग़ैर कहा कि भारत में बने गोले पाकिस्तान पर दागे जाएँगे।

‘प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण का फ़ैसला किया है।अगर भविष्य में आतंकवादी कुछ करते हैं तो जवाब में यहाँ के गोले दागे जाएँगे।वो गोले हमारी अपनी ज़मीन पर बने होंगे।’ अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले कटिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा।

महागठबंधन पर वंशवाद की राजनीति को लेकर प्रहार

गृहमंत्री अमित शाह ने महागठबंधन पर एक बार फिर वंशवाद की राजनीति को लेकर तीखा हमला करते हुए कहा कि ‘ लालू के बेटे और सोनिया गांधी के बेटे का बिहार का मुख्यमंत्री बनने और देश का प्रधानमंत्री बनने का फ़ैसला धराशायी हो जाएगा क्योंकि मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार का क़ब्ज़ा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।’ अमित शाह ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस सिर्फ़ अपने बच्चों और परिवार के हितों के बारे में सोचते हैं और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों का पद ख़ाली नहीं है।अमित शाह ने इस बात को कहा कि वो सिर्फ़ अपने बच्चों के बारे में सोचते हैं। लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं जबकि सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। मैं दोनों को यह बताना चाहता हूँ कि न ही लालू यादव के बेटे मुख्यमंत्री बनेंगे न ही सोनिया गांधी के बेटे प्रधानमंत्री।बिहार में मुख्यमंत्री को कुर्सी पर नीतीश कुमार हैं जबकि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

महागठबंधन पर घुसपैठियों की मदद को लेकर अमित शाह का हमला

सुपौल में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने महागठबंधन पर घुसपैठियों की मदद का आरोप लगाया।अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने उनकी मदद के लिए रैली तक निकाली थी।अमित शाह ने लोगों से सवाल किया ‘क्या आप चाहते हैं कि घुसपैठिए यह तय करें कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? राहुल गांधी ने घुसपैठियों की मदद ने लिए यात्रा तक निकाली है।मैं सुपौल के लोगों से कहना चाहता हूँ कि अगले पाँच साल में हम घुसपैठियों को बाहर निकाल देंगे।’

इससे पहले अमित शाह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर बिहार के सीमांचल क्षेत्र को घुसपैठियों का गढ़ बनाने का आरोप लगाते हुए सियासी हमला किया।अमित शाह ने दावा किया कि मतदाता सूची से अवैध रूप से रह रहे सभी लोगों का नाम हटाया जाएगा और उनको वापस भेजा जाएगा।अमित शाह ने दावा किया कि बिहार की 243 सीटों में से एनडीए 160 सीटें जीतेगी और पहले चरण के मतदान में राजद और कांग्रेस गठबंधन को जनता ने नकार दिया है।अमित शाह ने तंज करते हुए कहा कि तेजस्वी ने मान लिया है कि प्रधानमंत्री लालू यादव की बराबरी नहीं कर सकते इसमें उपलब्धियों की बात नहीं है, बात दरअसल घोटालों की है।

( एजेंसी से इनपुट के आधार पर)

Tags:    

Similar News