दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के बीच बढ़ा प्रदूषण, GRAP-3 लागू
दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर से बढ़ गया है, जिसकी वजह से AQI लेवल 300 के ऊपर पहुँच गया है. अब दिल्ली NCR में एक बार फिर से GRAP 3 के नियम लागू कर दिए गए हैं.;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-12-16 10:09 GMT
Air Pollution in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ-साथ वायु प्रदूषण के स्तर में भी तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण फिर से लागू कर दिया है। इसके तहत कक्षा 5 तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में संचालित करने का निर्देश दिया गया है।
क्या है GRAP?
ग्रैप (GRAP) एक चरणबद्ध योजना है, जो वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आधार पर लागू की जाती है।
1. पहला चरण: AQI 201-300
2. दूसरा चरण: AQI 301-400
3. तीसरा चरण: AQI 401-450
4. चौथा चरण: AQI 450 से अधिक
वर्तमान में AQI 401-450 के बीच है, जिसके कारण GRAP-3 लागू किया गया है।
GRAP-3 के तहत प्रतिबंध
ग्रैप-3 लागू होने पर कई सख्त कदम उठाए जाते हैं:
निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर प्रतिबंध - सभी प्रकार के निर्माण कार्य को रोक दिया जाता है. प्रशासन की तरफ से इस आदेश को तोड़ने वाले पर बड़े जुर्माने के अधिकार होते हैं।
सड़क पर गाड़ियों की संख्या नियंत्रित करने के उपाय - : निजी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने का अधिकार प्रशासन के पास होता है. केवल आवश्यक सेवाओं के वाहनों को ही अनुमति ऐसे हालत में दी जाती है। सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता देने की सिफारिश की जाती है।
डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल बंद - सभी प्रकार के उद्योगों को बंद कर दिया जाता है, खासकर जो अधिक प्रदूषण फैलाते हैं। इसके अलावा कोयले से चलने वाले संयत्र के साथ साथ तंदूर, भट्टी आदि पर भी रोक लगा दी जाती है।
स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद: सभी शैक्षणिक संस्थानों को प्रशासन एहितायत के तौर पर बंद करने के निर्देश भी दे सकता है.
स्वास्थ्य पर पड़ता है विपरीत असर
विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदूषण में बढ़ोतरी के कारण सांस और हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। ठंड और प्रदूषण का संयुक्त प्रभाव स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है। सरकार की तरफ से अपील की गई है कि लोग गैर-जरूरी वाहन चलाने से बचें और सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें। प्रदूषण कम करने के लिए हर किसी को योगदान देना होगा।