दिशा पटानी फायरिंग केस, मुठभेड़ में दोनों शूटर ढेर

बरेली में दिशा पटानी के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर गाजियाबाद एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए। यूपी एसटीएफ और दिल्ली-हरियाणा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की थी।

Update: 2025-09-18 01:20 GMT
Click the Play button to listen to article

Disha Patani’s House Firing Case:  बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी रविन्द्र और अरुण ढेर कर दिए गए। इस संयुक्त ऑपरेशन को यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने मिलकर अंजाम दिया।

मारे गए बदमाशों की पहचान रविन्द्र उर्फ़ कल्लू (निवासी कहनी, रोहतक) और अरुण (निवासी गोहना रोड, सोनीपत) के रूप में हुई। दोनों कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य थे। पुलिस ने मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल समेत कई कारतूस बरामद किए।

यह वही आरोपी थे जिन्होंने 12 सितंबर की सुबह करीब 3:45 बजे बरेली में दिशा पटानी के घर पर नौ राउंड फायरिंग की थी। घटना के बाद गैंग ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली थी और इसे अभिनेत्री की बहन खुशबू पटानी द्वारा कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर की गई टिप्पणी का बदला बताया था। दोनों बदमाश सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुए थे।


घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पटानी के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी से फोन पर बात कर सुरक्षा का आश्वासन दिया था। पुलिस ने ढाई हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की और ट्रैकिंग के बाद उन्हें मुठभेड़ में मार गिराया। अधिकारियों का कहना है कि इस एनकाउंटर के बाद जांच तेज होगी और गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Tags:    

Similar News