बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, अफवाहों को बताया बकवास
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नितीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच शुरू हुई ज़ुबानी काफी आगे बढ़ गयी है. आलम ये है कि तेजस्वी यादव ने नितीश के तंज का जवाब देते हुए कहा कि मैंने नितीश को मुख्यमंत्री बनवाया.;
Bihar Politics : बिहार में चुनावी माहौल गरमाने के साथ ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज उन अफवाहों पर कड़ा प्रहार किया, जिनमें दावा किया जा रहा था कि उनकी पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पाला बदलने के लिए संपर्क किया है।
"कोई प्रस्ताव नहीं, बकवास मत कीजिए" – तेजस्वी यादव
प्रेस वार्ता के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आरजेडी, अपने पूर्व सहयोगी नीतीश कुमार को फिर से विपक्षी खेमे में लाने की कोशिश कर रही है, तो तेजस्वी यादव ने स्पष्ट जवाब दिया –
"आपको ये आइडिया कौन देता है? हम उन्हें क्यों बुलाएंगे? कोई प्रस्ताव नहीं है, बकवास मत कीजिए। सिर्फ लालू जी और मैं ही कोई प्रस्ताव देने के अधिकृत हैं, और हम ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं देंगे।"
नीतीश कुमार का पाला बदलने का लंबा इतिहास
जेडीयू और आरजेडी के बीच पर्दे के पीछे किसी तरह की बातचीत की अटकलें इसलिए भी तेज हैं क्योंकि नीतीश कुमार का राजनीतिक इतिहास कई बार गठबंधन बदलने का रहा है।
2015 में उन्होंने आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और भारी जीत दर्ज की।
- लेकिन दो साल बाद, उन्होंने महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा के साथ हाथ मिला लिया और मुख्यमंत्री बने।
- 2020 में जेडीयू और भाजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा, मगर 2022 में उन्होंने फिर से पाला बदला और विपक्षी खेमे में लौट आए।
- 2024 में, लोकसभा चुनाव से पहले, उन्होंने एक और बड़ा यू-टर्न लेते हुए फिर से एनडीए में वापसी कर ली। भाजपा के समर्थन से उन्होंने नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव – बयानबाजी तेज
पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान, नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा –
"लालू यादव की जाति (यादव) के लोग भी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहते थे, लेकिन मैंने उनका समर्थन किया। मैंने तुम्हारे पिता (लालू यादव) को मुख्यमंत्री बनाया।"
नीतीश कुमार, जो 1990 के दशक में जनता दल की राजनीति के प्रमुख चेहरे थे, कभी लालू यादव के करीबी सहयोगी थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपना अलग रास्ता चुना और 2000 में पहली बार मुख्यमंत्री बने।
"मैंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया" – तेजस्वी का पलटवार
नितीश कुमार द्वारा "बच्चा" कहे जाने पर तेजस्वी यादव ने भी तीखा पलटवार किया। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा –
"नीतीश कुमार को याद रखना चाहिए कि मेरे पिता पहले ही दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे। लालू जी ने कई प्रधानमंत्री बनाए हैं, यह भूल जाइए। मैंने खुद उन्हें (नीतीश कुमार) दो बार मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया।"
बिहार की राजनीति में लगातार बदलते समीकरणों के बीच, यह सियासी तकरार चुनावी माहौल को और गरमाने वाली है।