दिल्ली को मिला नया मेयर, बीजेपी के राजा इकबाल सिंह की जीत
Municipal Corporation of Delhi: एमसीडी में कुल 250 सीटें हैं. लेकिन इस समय केवल 238 सीटों पर पार्षद हैं. क्योंकि कुछ नेता विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीतकर वहां चले गए हैं.;
Delhi Mayor Election 2025: शुक्रवार को बीजेपी के नेता राजा इक़बाल सिंह को दिल्ली का नया मेयर चुना गया. उनके जीतने के बाद पार्टी के पार्षदों में खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार मंदीप सिंह को हराया. बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था कांग्रेस की हालत पहले से ही कमजोर थी. ऐसे में बीजेपी की जीत लगभग तय मानी जा रही थी. अब बीजेपी के पास केंद्र सरकार, विधानसभा में नामित विधायक और एमसीडी (नगर निगम) में भी पकड़ हो गई है.
राजा इक़बाल सिंह कौन हैं?
राजा इक़बाल सिंह पहले उत्तर दिल्ली नगर निगम (North MCD) के मेयर रह चुके हैं और एमसीडी में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य दिल्ली की सफाई व्यवस्था सुधारना, कूड़े के पहाड़ हटाना, जलभराव की समस्या खत्म करना और लोगों को जरूरी सुविधाएं देना है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगे.
चुनाव से पहले उन्होंने क्या कहा?
चुनाव से पहले राजा इक़बाल सिंह ने कहा था कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को जिम्मेदारी दी है कि वह शहर की समस्याएं सुलझाए. उन्होंने यह भी कहा कि AAP पहले ही हार मान चुकी है. हम भ्रष्टाचार खत्म करेंगे और पिछले दो सालों से रुके काम पूरे करेंगे.
बीजेपी की जीत का गणित
एमसीडी में कुल 250 सीटें हैं. लेकिन इस समय केवल 238 सीटों पर पार्षद हैं. क्योंकि कुछ नेता विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीतकर वहां चले गए हैं. बीजेपी के पास अब 117 पार्षद हैं (2022 में 104 थे). आम आदमी पार्टी के पास अब 113 सीटें हैं (पहले 134 थीं). कांग्रेस के पास सिर्फ 8 सीटें बची हैं.
मेयर चुनाव में वोट डालने वालों में 238 पार्षद, 10 सांसद (7 लोकसभा से और 3 राज्यसभा से) और 14 विधायक शामिल थे. विधानसभा अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने 11 बीजेपी और 3 AAP विधायकों को वोटिंग के लिए नामित किया था. इस तरह से बीजेपी की जीत पहले से तय मानी जा रही थी.