झारखंड में ट्रेन हादसे पर ममता का केंद्र सरकार से सवाल, यही गवर्नेंस है ?
यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसे के बाद एक झारखंड के चक्रधरपुर में ट्रेन हादसा हुआ है। बॉम्बे हावड़ा मेल की 18 बोगियां बेपटरी हो गई हैे।;
Bombay Howrah Mail Accident News: अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बाराबांबू के पास सुबह 3.45 बजे हुई। एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने बताया कि पास में ही एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की भी घटना हुई है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई हैं या नहीं।दुर्घटनास्थल पर डेरा डाले पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी ने पीटीआई को बताया, "बाराबांबू के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। बचाव अभियान जारी है और एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच रही है।
एसईआर के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को बाराबांबू में चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। उन्हें बेहतर उपचार के लिए चक्रधरपुर ले जाया गया। बचाव अभियान जारी है।एसईआर के अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात हावड़ा से रवाना हुई ट्रेन आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन दुर्घटना की सूचना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा से मिली।
अब सियासत भी शुरू
झारखंड में ट्रेन हादसे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने निशाना साधते हुए कहा कि क्या यही गवर्नेंस है.
80 प्रतिशत यात्रियों को बस से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचाया गया। बाकी यात्रियों को निकालने के लिए एक बचाव ट्रेन भी घटनास्थल पर पहुंची। यात्री सीकेपी रेलवे स्टेशन (चक्रधरपुर) पहुंचे।
यात्रियों और उनके परिजनों के मदद के लिए भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
- टाटानगर: 06572290324
- चक्रधरपुर: 06587 238072
- राउरकेला: 06612501072, 06612500244
- हावड़ा: 9433357920, 03326382217
- रांची: 0651-27-87115.
- HWH हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
- SHM हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
- KGP हेल्प डेस्क: 03222-293764
- CSMT हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993
- P&T 022-22694040
- मुंबई: 022-22694040
- नागपुर: 7757992790
पिछले डेढ़ महीने में तीन हादसे
इस साल सिर्फ डेढ़ महीने के अंदर तीन ट्रेन हादसे हो चुके हैं। पहला हादसा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, दूसरा यूपी के गोंडा और तीसरा हादसा झारखंड में हुआ है। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार सुबह हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास है।एसईआर के प्रवक्ता ने बताया, "नागपुर के रास्ते 22 कोच वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे एसईआर के चक्रधरपुर डिवीजन में बाराबांबू स्टेशन के पास सुबह 3.45 बजे पटरी से उतर गए।" उन्होंने बताया कि इनमें से 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पेंट्री कार थी।