छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 36 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 36 नक्सलियों को को मार गिराया.;

Update: 2024-10-04 15:25 GMT
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 36 नक्सली ढेर
  • whatsapp icon

anti-Naxalite operation: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित जंगल में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को मुठभेड़ में 36 नक्सलियों को को मार गिराया. हाल के दिनों में सुरक्षाबलों की यह बड़ी सफलता है. बता दें कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गुरुवार से नक्सली विरोधी अभियान शुरू किया था.

गश्त के दौरान शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान एके सीरीज सहित कई असॉल्ट राइफलें और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया रिपोर्ट के बाद संयुक्त अभियान में अलग-अलग टीमों को गुरुवार को ओरछा और बारसूर पुलिस थानों के अंतर्गत गोवेल, नेंदुर और थुलथुली गांवों में भेजा गया था.

इस दौरान सुरक्षाबलों ने इन गांवों में तलाशी अभियान शुरू किया. इसके बाद नेंदुर-थुलथुली के पास के जंगलों में शुक्रवार दोपहर मुठभेड़ शुरू हुई. यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है.

Tags:    

Similar News