Chamoli Cloudburst: खेत-खलिहान तबाह, लापता लोगों की तलाश में बचाव अभियान

उत्तराखंड के चमोली जिले में नंदानगर घाट क्षेत्र में बादल फटने से तबाही मच गई। 10 लोग लापता, कई घर और खेत-खलिहान मलबे में दब गए हैं।;

Update: 2025-09-18 03:37 GMT
Click the Play button to listen to article

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में देर रात बादल फटने और भारी बारिश ने भयंकर तबाही मचा दी। इस हादसे में लापता लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। नंदानगर तहसील के कुन्तरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां कई घर मलबे में दब गए और खेत-खलिहान पूरी तरह बर्बाद हो गए।

सबसे ज्यादा नुकसान कुन्तरी लगाफाली और धुर्मा गांव में

शुरुआती जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरी लगाफाली में मलबा आने से 6 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यहां 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं धुर्मा गांव में भी बादल फटने से 5 घरों को नुकसान हुआ है और मवेशियों की मौत की भी खबर है।


बचाव और राहत कार्य तेज

घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग में तैनात की गई है, जबकि एनडीआरएफ की एक टीम गोचर से नंदप्रयाग रवाना हो चुकी है। स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

मेडिकल टीमें और एंबुलेंस मौके पर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल टीमों के साथ तीन 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई हैं। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौके पर मौजूद हैं।

रात के वक्त आई आपदा

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, घटना इतनी अचानक हुई कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। भारी मलबे की चपेट में आने से कई घर ध्वस्त हो गए। लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू टीमें लगातार काम कर रही हैं।

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि वास्तविक नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है। बचाव और राहत कार्य पूरा होने के बाद ही स्थिति की पूरी तस्वीर सामने आ सकेगी।

मौसम विभाग की नई चेतावनी

इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों – देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, घनसाली, शिवपुरी, देवप्रयाग, ऋषिकेश, चंबा, मसूरी और धनोल्टी – में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Tags:    

Similar News