उत्तर-पूर्व राज्यों अरुणाचल प्रदेश में और सिक्किम विधानसभा चुनाव की मतगणणा शुरू
शुरूआती रुझानों में अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी बहुमत की ओर. 60 में से 10 सीटों पर बीजेपी निर्जीविरोध जीती है जबकि 14 सीटों पर आगे चल रही है. वहीँ सिक्किम की 32 सीटों में से 7 पर सिक्किम क्रांति मोर्चा(एसकेएम) आगे.;
Assembly Election 2024 update: लोकसभा चुनाव सम्पान होने के बाद बीजेपी-एनडीए के लिए जहाँ एग्जिट पोल ख़ुशी का माहौल बनाते दिखे हैं, तो वहीँ उत्तर-पूर्व राज्यों अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनवों की मतगणना ने भी सुबह सुबह बीजेपी के खुशनुमा माहौल बना दिया है. इन दोनों राज्यों में अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, हालाँकि अभी मतगणना शुरू ही हुई है, अभी परिणाम आना बाकी है. देखना है कि इन दो राज्यों में कौन जीत दर्ज करता है. ये चुनाव इसलिए भी अहम है क्योंकि मणिपुर में हुई हिंसा के बाद उत्तर-पूर्व राज्यों में कहीं न कहीं बीजेपी के सामने कई सवाल खड़े हुए थे.
अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों में से 10 पर बीजेपी जीती, जबकि सिक्किम की 32 सीटों में से 7 सीट पर सिक्किम क्रांति मोर्चा(एसकेएम) आगे चल रही है.
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के 10 उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं. इनके अलावा बीजेपी 14 सीट पर आगे चल रही है.
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 46 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर से अरुणाचल प्रदेश की सत्ता पर कब्जा जमा लिया है. चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी के बाद दुसरे नम्बर की पार्टी एनपीईपी रही, जिसने 5 सीट पर जीत दर्ज की है. एससीपी ने 2 सीट और कांग्रेस को महज 1 सीट ही मिली. इनके अलावा 3 सीट पर निर्दलियों ने जीत दर्ज की है.
सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने ऐसी क्रांति की है कि विधानसभा की 32 सीटों में से 31 पर एसकेएम ने कब्जा जमा लिया है. सिर्फ एक सीट सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के हाथ लगी. इनके अलावा कोई ऐसा दल नहीं रहा, जो यहाँ पर कुछ कर पाया हो. बीजेपी एक सीट पर भी खाता नहीं खोल पायी.
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 5 सीट पर आगे चल रही है. इस हिसाब से 60 विधानसभा वाली अरुणाचल प्रदेश बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में आधे से कहीं ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. जीत का आंकड़ा और बड़ा होने जा रहा है. इस बीच वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी का वोट शेयर 54.68% है. दूसरे नम्बर पर एनपीईपी है, जिसका वोट शेयर 16.36% है. वोट शेयर के मामले में तीसरे नम्बर एनसीपी है, जिसका मतप्रतिशत 10.15% है, जबकि कान्ग्रेस का वोट शेयर 4.92% है.
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने बहुमत प्राप्त कर लिया है. चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी ने 34 सीट पर जीत दर्ज कर ली है जबकि 11 पर आगे चल रही है. एनपीईपी 2 सीट पर जीत चुकी है और 3 सीट पर आगे चल रही है. पीपीए 2 सीट जीत चुकी है. 1 सीट पर निर्दलीय ने जीत ली है. 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं तो वहीं एनसीपी 3 सीट और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 में सिक्किम क्रन्तिकारी पार्टी(एसकेएम) को बहुमत का आंकड़ा प्राप्त हो गया है. एसकेएम को 18 सीटों पर जीत मिल चुकी है, जबकि 13 सीट पर आगे चल रही है. 1 सीट पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट(एसडीएफ) ने जीत ली है. तीसरा कोई दल यहाँ खाता भी नहीं खोल पाया है.
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की मतगणना को 6 घंटे बीत चुके हैं. जो रुझान आये हैं, लगभग वही परिणाम में तब्दील होते दिख रहे हैं. इस हिसाब से अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाने को तैयार है. अभी तक के नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 27 सीटों पर जीत मिल चुकी है और 19 सीट पर आगे चल रही है. एनपीईपी ने 2 सीट जीत ली हैं और 3 पर आगे चल रही है. पीपीए 1 सीट जीत चुकी है और 1 पर आगे चल रही है. एनसीपी 3 सीट पर आगे चल रही है. निर्दलियों की बात करें तो 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीत चूका है जबकि 1 सीट पर आगे चल रहा है.
सिक्किम में सिक्किम क्रन्तिकारी पार्टी(एसकेएम) की क्रांति के सामने कोई नहीं टिक पाया है. एसकेएम बहुमत के आंकड़े के बिलकुल नजदीक पहुँच चुकी है. एसकेएम ने यहाँ 16 सीट जीत ली हैं और 15 सीट पर आगे चल रही है. जबकि एसडीएफ 1 सीट पर आगे चल रही है. बीजेपी और कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही हैं.
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा कब का पार कर चुकी है. अब जिन सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, उनके परिणाम भी अब आने लगे है. बीजेपी ने अरुणाचल में 23 सीट पर जीत दर्ज कर ली है. इनमे से 10 सीट पर बीजेपी निर्विरोध जीती है. वहीँ 23 सीट पर बढ़त बनाये हुए है. एनपीईपी ने 1 सीट जीत ली है और 4 पर आगे चल रही है. पीपीए 2 सीटों पर और एनसीपी 3 सीट पर आगे चल रही है. 1 निर्दलीय उम्मीदवार जीत चुका है जबकि 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है.
सिक्किम विधान सभा चुनाव 2024 में सिक्किम क्रनितिकारी मोर्चा(एसकेएम) ने सही मायनों में क्रांति मचाते हुए बहुमत के आंकड़े से कहीं ज्यादा सीटें हासिल करने की छलांग लगा दी है. 32 सीटों वाली इस विधानसभा में से 7 सीटों पर कब्ज़ा जमा लिया है तो वहीँ 24 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. एसडीएफ एक सीट पर आगे चल रही है. बीजेपी सहित बाकी सारी पार्टियाँ गिनती में कहीं नहीं है.
उत्तर पूर्व के दो राज्य अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव में सुबह से चल रही मतगणना के रुझान अब परिणामों में भी बदलते दिख रहे हैं.
अरुणाचल में बीजेपी अब 15 सीट पर जीत चुकी है जबकि 31 सीट पर आगे चल रही है. एनपीईपी 6 सीट पर आगे चल रही है और पीपीए 3 सीट पर आगे चल रही है. एनसीपी भी 3 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. इन सबके अलावा 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने भी जीत दर्ज कर ली है.
वहीँ सिक्किम में 32 सीट में से एसकेएम 27 सीट पर आगे चल रही है और 4 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीँ 1 सीट पर एसडीएफ बढ़त बनाए हुए है.