एमपी/एमएलए कोर्ट से राहुल गांधी को जमानत मिली, सेना पर टिप्पणी के मामले में कोर्ट में किया सरेंडर

राहुल गांधी को भारतीय सेना पर टिपण्णी मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने जमानत दे दी। पिछली पाँच सुनवाई में राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे।राहुल गांधी ने मंगलवार को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होकर जमानत की अर्ज़ी दी।जिसे कोर्ट में स्वीकार कर लिया। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय सेना पर टिप्पणी की थी।;

By :  Shilpi Sen
Update: 2025-07-15 12:18 GMT
लखनऊ पहुँचने पर राहुल गांधी का कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

द फ़ेडरल देश /लखनऊ

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मंगलवार को एमपी/एमएलए कोर्ट ने जमानत दे दी।भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों के बारे में टिप्पणी करने में मामले में राहुल गांधी लखनऊ की विशेष अदालत में पेश हुए थे।इससे पहले पाँच सुनवाई के दौरान राहुल गांधी पेश नहीं हुए थे।आज व्यक्तिगत रूप से उन्होंने कोर्ट में पहुंचकर जमानत की अर्जी दी जिसे स्वीकार कर लिया गया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मंगलवार को लखनऊ में एमपी/एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने जमानत दे दी।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उनकी उस टिप्पणी के लिए चल रहे मुकदमे में कोर्ट के सामने सरेंडर होना पड़ा उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 16 दिसम्बर 2022 को की थी।एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट( ACJM) आलोक वर्मा के समक्ष राहुल गांधी पेश हुए।इस मुकदमे के दौरान राहुल गांधी पिछली पाँच सुनवाई में पेश नहीं हुए थे।राहुल

गांधी ने इस मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।लेकिन इनको याचिका ख़ारिज होने के बाद मंगलवार को लखनऊस एमपी/एमएलए की विशेष अदालत में पेश हुए।

इससे पहले मई में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ भारतीय सेना के ख़िलाफ़ अपमानसूचक टिप्पणी करना नहीं है।

राहुल गांधी के कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उनके वकील की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गई जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।कोर्ट ने 20-20 हज़ार रुपए के दो जमानत दाखिल करने का आदेश दिया।राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चीन और भारतीय सेना की बात करते हुए भारतीय सैनिकों के बारे में टिप्पणी की थी।इसको लेकर लखनऊ के उदय शंकर श्रीवास्तव ने परिवाद दाखिल किया था।

इसमें राहुल गांधी की टिप्पणी को मानहानि के दायरे में आने वाला आपत्तिजनक बयान बताया गया था। उस मामले की सुनवाई में पिछले पाँच बार से राहुल गांधी पेश नहीं हुए थे।आज राहुल गांधी कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए।इससे पहले लखनऊ पहुँचने पर यूपी कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, सानंद प्रमोद तिवारी, पीएएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा ने राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी राहुल गांधी को देखने के लिए पहुंचे थे। 

Tags:    

Similar News