दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, धुंध में घिरी राजधानी; ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा AQI
मौसम संबंधी हालात रविवार को और खराब रहने की आशंका जताई गई है और 22 दिसंबर तक हवा की गुणवत्ता में किसी बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है।
दिल्लीवासियों को लगातार भयंकर वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। रविवार सुबह भी राजधानी में मोटी धुंध छाई रही और हवा की गुणवत्ता भी खराब नजर आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी 24 घंटे के औसत बुलेटिन के अनुसार, शनिवार शाम 4 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 398 दर्ज किया गया। हालांकि, हालात और बिगड़ते हुए शाम 5 बजे AQI 401 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंच गया। रात 8 बजे तक यह और बढ़कर 407 हो गया।
22 दिसंबर तक राहत की उम्मीद नहीं
मौसम संबंधी हालात रविवार को और खराब रहने की आशंका जताई गई है और 22 दिसंबर तक हवा की गुणवत्ता में किसी बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है। इस बीच पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने चेतावनी दी है कि शहर में हो रहे अवैध निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
612 उद्योग नियमों का उल्लंघन करते पाए गए
पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्ली भर में 3,052 उद्योगों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 612 उद्योग नियमों का पालन नहीं करते पाए गए। इनमें 180 इकाइयों को प्रदूषण फैलाने वाला घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि रविवार से अवैध उद्योगों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी और स्थानीय अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी।
मौसम बना प्रदूषण बढ़ने की बड़ी वजह
विशेषज्ञों के अनुसार, मौसम की स्थिति प्रदूषण बढ़ने की बड़ी वजह रही। शनिवार को धूप न निकलने के कारण विजिबिलिटी कम रही और टेम्परेचर इनवर्ज़न की स्थिति बन गई। यह स्थिति तब होती है, जब ज़मीन के पास की ठंडी हवा ऊपर की गर्म हवा के नीचे फंस जाती है, जिससे प्रदूषक कण हवा में फैल नहीं पाते। इसके साथ ही अधिक नमी, कम तापमान और शांत हवाओं ने हालात को और गंभीर बना दिया।
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि शनिवार को पूरी तरह कोहरा छाया रहा और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे हवा की गुणवत्ता और खराब हो गई। ठंड बढ़ने पर इनवर्ज़न लेयर नीचे आ जाती है। आमतौर पर दिन में धूप निकलने पर यह परत ऊपर चली जाती है और शाम तक नीचे आती है, लेकिन शनिवार को ठंडे दिन की वजह से यह परत लगातार लगभग 300 मीटर की ऊंचाई पर बनी रही।
शांत हवाओं से जमा हुआ प्रदूषण
दिनभर हवाएं शांत रहीं, जिससे प्रदूषक कण वातावरण में जमा होते गए। हालांकि मौसम की स्थिति अनुकूल नहीं थी, लेकिन प्रदूषण उत्सर्जन का स्तर ऊंचा बना रहा। अगले दो दिनों में मौसम में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है, इसलिए AQI ऊंचा रहने की आशंका है।
चांदनी चौक सबसे प्रदूषित इलाका
CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 40 सक्रिय एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 24 स्टेशनों पर AQI 400 के पार चला गया।
चांदनी चौक: 464 (सबसे ज्यादा प्रदूषित)
जहांगीरपुरी: 462
रोहिणी: 460
दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (EWS) के अनुसार, हवा की गुणवत्ता सोमवार तक ‘सीवियर’ श्रेणी में बनी रह सकती है। मंगलवार को इसमें हल्का सुधार होकर यह ‘वेरी पुअर’ श्रेणी में आ सकती है।