ठंड का कहर, घना कोहरा छाया, ऊपर से दिल्ली-NCR पर प्रदूषण का साया

ठंड बढ़ने और विजिबिलिटी घटने की आशंका, मौसम विभाग ने वाहन चालकों और यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया। दिल्ली सरकार ने भी कोहरे, ठण्ड और प्रदूषण को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Update: 2025-12-20 16:55 GMT
Click the Play button to listen to article

Smog And Winter In Delhi : दिल्ली में बढ़ती ठंड, घना कोहरा और जहरीली हवा ने हालात और मुश्किल बना दिए हैं। मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। आने वाले दो दिन राजधानी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण माने जा रहे हैं।

दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच चुका है। द्वारका, आनंद विहार और अशोक विहार जैसे इलाकों में हालात ‘गंभीर’ श्रेणी में बने हुए हैं। वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने संकेत दिए हैं कि मौसम के कारण प्रदूषण और बढ़ सकता है।



दिल्ली वालों को फिलहाल राहत नहीं

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पहले ही संकेत दे चुके हैं कि फिलहाल प्रदूषण से राहत की उम्मीद कम है। मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियां हालात को और बिगाड़ सकती हैं।
सरकारी चेतावनी के मुताबिक, अगले कुछ दिन दिल्लीवासियों के लिए और मुश्किल साबित हो सकते हैं।

AQI 400 पार, कई इलाकों में हालात ‘बेहद गंभीर’

शनिवार शाम 7 बजे तक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया।

द्वारका सेक्टर-8 में AQI: 442

आनंद विहार में AQI: 451

अशोक विहार में AQI: 445

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (AQEWS) ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है और रविवार व सोमवार को स्थिति ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकती है।

पर्यावरण मंत्री की चेतावनी, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनेगा संकट

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हवा की रफ्तार कम हो सकती है, जिससे प्रदूषण और जमा होगा। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि आने वाले दिन दिल्ली के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होंगे।

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि GRAP-4 लागू होने के बावजूद कुछ जगहों पर निर्माण कार्य जारी रहने की शिकायतें मिल रही हैं।

निर्माण कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई का ऐलान

दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि खराब मौसम के बावजूद निर्माण कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में न केवल इमारतों पर कार्रवाई होगी, बल्कि संबंधित जूनियर इंजीनियर (JE) और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (XEN) को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि दिल्ली में कोई भी प्रदूषण फैलाने वाली इंडस्ट्री—चाहे वह अधिकृत क्षेत्र में हो या अनधिकृत—चलने नहीं दी जाएगी।


प्रदूषण फैलाने वाली इंडस्ट्री पर सीलिंग की तैयारी

दिल्ली सरकार ने एक्सटेंसिव सर्वे के बाद कहा है कि सोमवार से ऐसी इंडस्ट्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सील किया जाएगा। सरकार का कहना है कि दिल्ली के लोगों की सेहत के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

घने कोहरे का भी अलर्ट, सतर्क रहने की अपील

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार तड़के घना कोहरा छाया रहा और दोपहर तक धुंध की मोटी चादर जमी रही। ठंड ने भी इस सीजन के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
मौसम विभाग ने नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में अगले छह दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।

क्रिसमस तक ठंड और कोहरे का असर

19 से 25 दिसंबर के बीच दिल्ली का तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। 20 दिसंबर को अत्यधिक कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घर से निकलते वक्त सावधानी बरतें और वाहन धीमी गति से चलाएं।


Tags:    

Similar News