ठंड का कहर, घना कोहरा छाया, ऊपर से दिल्ली-NCR पर प्रदूषण का साया
ठंड बढ़ने और विजिबिलिटी घटने की आशंका, मौसम विभाग ने वाहन चालकों और यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया। दिल्ली सरकार ने भी कोहरे, ठण्ड और प्रदूषण को लेकर अलर्ट जारी किया है.
Smog And Winter In Delhi : दिल्ली में बढ़ती ठंड, घना कोहरा और जहरीली हवा ने हालात और मुश्किल बना दिए हैं। मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। आने वाले दो दिन राजधानी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण माने जा रहे हैं।
दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच चुका है। द्वारका, आनंद विहार और अशोक विहार जैसे इलाकों में हालात ‘गंभीर’ श्रेणी में बने हुए हैं। वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने संकेत दिए हैं कि मौसम के कारण प्रदूषण और बढ़ सकता है।
दिल्ली में आज शाम से वेस्टर्न डिस्टरबेंस और खराब मौसम की उम्मीद है। GRAP 4 लागू होने के बावजूद निर्माण कार्य की शिकायतें मिल रही हैं। मैं साफ कर दूँ कि जो लोग इस खराब मौसम में कंस्ट्रक्शन कर रहे हैं, उनकी बिल्डिंगों पर सख्त कार्रवाई होगी और संबंधित JE व एक्सईएन को भी जिम्मेदार… pic.twitter.com/yeZFH9dWUo
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) December 20, 2025
माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती @gupta_rekha जी के नेतृत्व में GRAP-IV के नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली सरकार का अभियान निरंतर जारी है। प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ दिल्ली सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति है। अब तक औद्योगिक क्षेत्रों में 3,052 निरीक्षण किए गए, जिनमें…
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) December 20, 2025