असम में मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, घुसपैठ और SIR पर विपक्ष को घेरा

गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन पर पीएम मोदी बोले कांग्रेस ने असम और नॉर्थ ईस्ट को दशकों तक नजरअंदाज किया, BJP सुधार कर रही है गलतियां।

Update: 2025-12-20 15:32 GMT

PM Modi At Guwahati : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम दौरे के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक असम और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र की उपेक्षा की, जिसकी कीमत यहां के लोगों ने चुकाई।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार कांग्रेस की उन्हीं पुरानी गलतियों को सुधारने का काम कर रही है, जिनकी वजह से असम का विकास वर्षों तक रुका रहा।

‘कांग्रेस ने घुसपैठियों को संरक्षण दिया’

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन के दौरान घुसपैठियों को संरक्षण मिला। उन्होंने कहा कि इन घुसपैठियों ने जंगलों और जमीनों पर कब्जा किया, जिससे असम की सुरक्षा और पहचान दोनों को खतरा पैदा हुआ।
मोदी ने कहा, “कांग्रेस की राजनीति में असम और नॉर्थ ईस्ट कभी प्राथमिकता में नहीं रहे। भाजपा सरकार उस नुकसान की भरपाई कर रही है जो दशकों तक होता रहा।”

SIR का विरोध करने वालों को बताया ‘देशद्रोही’

चुनावी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग यह प्रक्रिया इसलिए चला रहा है ताकि घुसपैठियों को मतदान प्रक्रिया से बाहर रखा जा सके।
मोदी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग और पार्टियां इस प्रक्रिया का विरोध कर रही हैं क्योंकि वे घुसपैठियों को बचाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार घुसपैठ रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है।

‘डबल इंजन सरकार’ से बह रहा विकास

पीएम मोदी ने कहा कि असम में भाजपा की ‘डबल इंजन सरकार’ के कारण विकास बिना रुकावट के आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इसकी तुलना ब्रह्मपुत्र नदी के सतत प्रवाह से की।
मोदी ने कहा कि असम और पूरा पूर्वोत्तर अब भारत के विकास का प्रवेश द्वार बन रहा है और 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य में इस क्षेत्र की अहम भूमिका होगी।

नया एयरपोर्ट टर्मिनल बना प्रगति का प्रतीक

प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को आधुनिक बुनियादी ढांचे और जनविश्वास का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय एयरपोर्ट सुविधाएं राज्यों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देती हैं और लोगों का सरकार पर भरोसा मजबूत करती हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि टर्मिनल का डिज़ाइन असम की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है, जिससे यात्रियों को पहली नजर में ही राज्य की झलक मिलती है।

बांस उद्योग और नीति सुधारों का जिक्र

पीएम मोदी ने बांस उद्योग को लेकर 2014 के बाद किए गए नीतिगत बदलावों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पुराने कानूनों में संशोधन कर बांस को ‘घास’ की श्रेणी में रखा गया, जिससे इस क्षेत्र की आर्थिक संभावनाएं खुलीं।
उन्होंने दोहराया कि भारत तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है और इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर की अहम भूमिका है।


Tags:    

Similar News