कौन उपस्थित, कौन अनुपस्थित? दिल्ली विधानसभा में गूंजा मौजूदगी का सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की गैर-मौजूदगी पर सवाल उठाए तो उन्हें सत्ता पक्ष से जवाब मिला।;
दिल्ली विधानसभा में आज बजट पर चर्चा से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जिरह हो गई। विपक्ष की नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की गैर-मौजूदगी पर सवालउठाया तो रेखा गुप्ता कैबिनेट में मंत्री आशीष सूद ने आतिशी से कहा कि आप खुद सदन में समय पर नहीं पहुंचतीं।
बवाल ऐसे शुरू हुआ?
दरअसल आतिशी ने शौचालयों की सफाई का मुद्दा सदन में उठाया और कुछ तस्वीरें पेश कीं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि सही तरह से सवाल पूछें।
विधानसभा के अंदर आतिशी के द्वारा उठाए गए मुद्दे पर हंगामा हो गया। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के विधानसभा में उपस्थित न रहने पर भी सवाल उठाए।
कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आतिशी बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं। वह सदन में भी समय पर नहीं पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बजट को बढ़ाया है इसी बात को लेकर विपक्ष परेशान है।
कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कि सदन में आप उपस्थित नहीं रहते हैं। अपनी खिसियाहट आप दिखा रही हैं। आपने अगर सवाल लगाया था तो आपको सदन में रहना चाहिए था।
स्पीकर ने क्या कहा?
जब हंगामा हुआ तो विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुझे लगता है कि विपक्ष प्रश्नकाल को जारी नहीं रखना चाहता। उन्होेंने हिदायत दी कि प्रश्नकाल का पवित्रता से पालन कीजिए। आतिशी जी सदन में मौजूद नहीं थीं, इसलिए हमें आगे बढ़ना पड़ा।
इसी पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के विधानसभा में उपस्थित न रहने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आप दस साल सत्ता में रहेंगे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री समेत किसी को भी नियम की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष की भूमिका ग़ैर ज़िम्मेदार है।
प्रवेश वर्मा ने क्या कहा?
उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी विधायकों की ओर मुखातिब होकर कहा कि सदन में सवाल पूछा जाता है, तो मंत्री के साथ साथ सवाल सरकार से भी होता है। आपकी सरकार में न वो साइन करते थे इसलिए आपके नेता ने सबको जेल भेज दिया।