दिल्ली में कोविड पर अलर्ट! सरकार ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Covid Advisory: कोविड मामलों में हालिया बढ़ोतरी को देखते हुए यह एडवाइजरी जारी की गई है, खासकर चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में हाल के सप्ताहों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है.;
Covid 19 Delhi: दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 को लेकर एक नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें राजधानी के सभी अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि शहर में शुक्रवार को कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आए हैं. सरकार यह जांच कर रही है कि संक्रमित मरीज दिल्ली के निवासी हैं या हाल ही में कहीं यात्रा करके लौटे हैं.
बढ़ते मामलों के बीच अलर्ट
कोविड मामलों में हालिया बढ़ोतरी को देखते हुए यह एडवाइजरी जारी की गई है, खासकर चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में हाल के सप्ताहों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है. दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि सभी पॉजिटिव सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग लोक नायक अस्पताल में भेजी जाएं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य आवश्यक दवाएं और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. सभी उपकरण जैसे वेंटिलेटर, बाय-पैप, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और PSA यूनिट पूरी तरह से कार्यशील स्थिति में होने चाहिए. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य संस्थानों को दिल्ली राज्य स्वास्थ्य डाटा प्रबंधन पोर्टल पर प्रतिदिन डेटा अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया है.
देशभर में कोविड की स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को देशभर में कुल 257 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। इनमें महाराष्ट्र में 56 मामले, तमिलनाडु में 66 मामले और दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पुडुचेरी से भी संक्रमण के मामले सामने आए है.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि मई माह में राज्य में 273 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए, जिनमें सबसे अधिक 82 मामले कोट्टायम जिले में सामने आए हैं. हरियाणा में शुक्रवार को 4 नए मामूली कोविड मामले मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि इन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और स्थिति पर सरकार करीबी नजर बनाए हुए हैं.
नियंत्रण में स्थिति
19 मई को नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल (NCDC), ICMR और केंद्रीय अस्पतालों के विशेषज्ञों की एक समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने की. बैठक में बताया गया कि भारत में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति नियंत्रण में है. 19 मई 2025 तक देश में कुल सक्रिय मामले सिर्फ 257 हैं और इनमें लगभग सभी मामूली लक्षणों वाले हैं. किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी है.