दिल्ली MCD के मेयर चुनाव में फिर एक बार AAP की जीत, क्रॉस वोटिंग के बावजूद हारी बीजेपी

आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खिंची ने मेयर चुने गए हैं. उनका कार्यकाल 5 महीने का होगा. इस चुनाव में बीजेपी को 130 वोट मिले तो आप को 133. बीजेपी के पास 120 पार्षद हैं. इस हिसाब से क्रॉस वोटिंग हुई है, तभी 10 वोट ज्यादा मिले हैं.

Update: 2024-11-14 14:06 GMT

Delhi MCD Mayor Election : दिल्ली के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से जीत दर्ज की है. हालाँकि ये मुकाबला बेहद ही रोचक रहा क्योंकि आप को 133 वोट मिले तो बीजेपी को 130, जबकि बीजेपी के पार्षदों की संख्या 120 ही है. यानी इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई और बीजेपी को 10 वोट ज्यादा मिले. इस चुनाव के बाद दिल्ली का अगला मेयर महेश खिंची होंगे, जो करोल बाग के देव नगर वार्ड संख्या 84 से पार्षद हैं.


X पर आप ने दी जीत की जानकारी
मेयर चुनाव में आप की जीत के बाद पार्टी ने अपने X अकाउंट पर इस बात की जानकारी भी साझा की. पार्टी ने अपने X हैंडल पर लिखा कि '' दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी ने फिर दी भाजपा को पटख़नी. आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खिची जी MCD मेयर चुनाव में जीत हासिल कर दिल्ली के नए मेयर चुने गये हैं.
ये जीत सिर्फ़ आम आदमी पार्टी की नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है.''



पांच महीने का कार्यकाल

खिंची का कार्यकाल केवल पांच महीने का होगा क्योंकि अप्रैल से मेयर का चुनाव बार-बार स्थगित किया जा रहा था. यही कारण था कि कांग्रेस ने वॉकआउट किया क्योंकि वे पहले दलित मेयर के लिए पूरे एक साल का कार्यकाल चाहते थे. आप और भाजपा के बीच लंबे समय से चल रही वाकयुद्ध के कारण अप्रैल से चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. पहले तो चुनाव में देरी हुई क्योंकि तत्कालीन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में न्यायिक हिरासत में थे। फिर पार्षदों की तलाशी के बाद सितंबर में हुए चुनाव का आप ने बहिष्कार कर दिया। उस समय भी कांग्रेस ने मतदान से दूरी बनाए रखी थी. उपराज्यपाल द्वारा पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति सहित प्रक्रियागत विवादों के कारण और भी विलंब हुआ. 

Tags:    

Similar News