Delhi NCR : इस बुधवार प्रदूषण की मार AQI पहुंचा 400 पार

दिल्ली में बुधवार की सुबह से ही प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुँच चुका है. शाम तक दिल्ली भर में AQI 400 के पार पहुँच गया. दिल्ली बीजेपी ने पांचवी कक्षा तक के स्कूल बंद करने की मांग की है.;

Update: 2024-11-13 14:53 GMT

Pollution in Delhi NCR : दिल्ली NCR में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुँच चुका है. आलम ये है कि दिल्ली NCR में अधिकतर जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI ) 400 के पार पहुँच चुका है. वहीँ इस मुद्दे पर राजनीती तो शुरू हो ही चुकी है, साथ ही भाजपा ने दिल्ली में प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी करने की मांग कर डाली है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ये भी कहा कि दिल्ली आज गैस चैम्बर बन चुकी है.


मुख्यमंत्री से की मांग
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंदर सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से प्रदूषण का हाल है, उससे दिल्ली को गैस चैम्बर कहना गलत नहीं होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी से मांग की कि न केवल छोटे बच्चों की स्कूलों की छुट्टी की जाए और बुजुर्गों को सुबह की सैर पर नहीं जाने ले लिए कहा जाए.

ओखला लैंडफिल को लेकर जताई चिंता
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए ओखला लैंडफिल साईट को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में पाया गया है कि वहां की हवा में कैंसर कारक कण भी मौजूद हैं और इस प्रदुषण से सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और बुजुर्गों को है.

निशुल्क दवा का हो प्रबंध
दिल्ली सरकार से ये भी मांग की गयी कि प्रदूषण के चलते होने वाली बीमारियों को देखते हुए सरकारी अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में मुफ्त दवाओं का भी उचित प्रबंध किया जाए. बीजेपी की तरफ से ये आरोप लगाया गया कि दिल्ली सरकार का स्वास्थ मॉडल फेल हो चुका है और प्रदूषण नियंत्रण पर आतिशी सरकार पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार से भी ज्यादा विफल है.

पंजाब का कारनामा दिल्ली सरकार पर निशाना
दिल्ली बीजेपी वीरेंदर सचदेवा ने मुख्यमंत्री आतिशी और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पर आरोप लगाते हुए कहा कि '' मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से पूछना चाहता हूं कि कल तक इनके पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कह रहे थे कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार हुआ है. लेकिन, अगर सुधार हुआ है तो दिल्ली में आज प्रदूषण की यह स्थिति कैसे पैदा हो गई. सच तो यह है कि दिल्ली सरकार सिर्फ अपने झूठे विज्ञापन और झूठे दावे करने में व्यस्त है. पंजाब में परली जलाई जा रही है लेकिन दिल्ली सरकार चुप है. कारण सबको पता है कि वहां भी AAP की सरकार है.''


कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ( CAQM ) ने क्या कहा
दिल्ली के प्रदूषण स्तर को देखते हुए CAQM ने 'X' पर जानकारी देते हुए लिखा कि CPCB द्वारा शाम 4 बजे जारी AQI बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का दैनिक औसत AQI 418 रहा. जिसके बाद GRAP पर CAQM उप-समिति ने AQI पूर्वानुमान का जायजा लिया, जिसमें IMD/IITM द्वारा मौसम संबंधी स्थितियों के लिए पूर्वानुमान भी शामिल रहा है. हालांकि, तेज़ हवाओं के कारण, ऐसी उम्मीद है कि गुरूवार को AQI बेहतर हो सकता है.


Tags:    

Similar News