'कुछ समझ में नहीं आया', दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर के छात्रों की आपबीती
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है। चश्मदीदों का कहना है कि पानी का फ्लो इतना तेज था कि कोई कुछ समझ नहीं पाया।;
Delhi Old Rajendra Nagar IAS Centre: देश की सबसे बड़ी परीक्षा आईएएस की तैयारी के लिए छात्र दिल्ली आते हैं. यहां पर उनका ठिकाना खासतौर से दो जगहों पर होता है। पहला मुखर्जी नगर और दूसरा ओल्ड राजेंद्र नगर। यहां पर एक ऐसी घटना का जिक्र करेंगे जिसका नाता ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर से है. कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी घुसता है. पानी की रफ्तार इतना अधिक कि कुछ ही समय में 6 फुट जलभराव। बेसमेंट में भगदड़ का आलम जल्द से जल्द बाहर निकलने की कोशिश। लेकिन तीन छात्र दम तोड़ देते हैं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का कहना है कि नाले या सीवर की लाइन फटने की वजह से बेसमेंट में पानी भर गया। इस मामले में जांच के आदेश दिये गए हैं. अगर दिल्ली नगर निगम के किसी अधिकारी या कर्मचारी को दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।