3200 करोड़ के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी, ED ने कसा शिकंजा

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने शराब घोटाले की मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया। आज ही विधानसभा का अंतिम दिन था।;

Update: 2025-07-18 07:50 GMT
चैतन्य बघेल, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे हैं।

Chaitanya Baghel Arrest News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी उनके भिलाई स्थित आवास से की गई है और यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत हुई है।ईडी की टीम आज सुबह करीब 6:30 बजे तीन गाड़ियों में CRPF की सुरक्षा के साथ चैतन्य बघेल के घर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान उन्हें हिरासत में लेकर औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। विशेष बात यह भी है कि आज ही चैतन्य बघेल का जन्मदिन है।


गौरतलब है कि यह छापेमारी और गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है, जब छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आज अंतिम दिन है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा में रायगढ़ जिले में हो रही अवैध पेड़ कटाई का मुद्दा उठाने वाले थे। ईडी की यह कार्रवाई राजनीतिक हलकों में गहरे संदेश के रूप में देखी जा रही है।

क्या है शराब घोटाला और ईडी की जांच की स्थिति?

इस मामले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी राज्य में हुए बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के अंतर्गत की गई है। बताया जा रहा है कि नए साक्ष्य मिलने के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की।इस घोटाले की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) और ईडी दोनों द्वारा की जा रही है।

7 जुलाई को EOW ने इस मामले में चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की, जिसमें घोटाले की राशि को 2,161 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3,200 करोड़ रुपये बताया गया।यह चार्जशीट 30 जून को दाखिल की गई थी।अब तक इस घोटाले में कुल पांच चार्जशीट दाखिल हो चुकी हैं।जांच में 29 आबकारी अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें कई सेवानिवृत्त अधिकारी भी शामिल हैं।

ईडी की यह ताजा कार्रवाई आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल बढ़ा सकती है। भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी की ओर से इस कार्रवाई को लेकर क्या प्रतिक्रिया आती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Tags:    

Similar News