हाथियों से टकराने के बाद असम में पटरी से उतरी राजधानी एक्सप्रेस, 8 हाथी मारे गए, यात्री सुरक्षित

सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिज़ोरम के सैरांग (आइज़ोल के पास) को आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से जोड़ती है।

Update: 2025-12-20 04:06 GMT
जब राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन आई उस वक्त हाथी पटरी क्रॉस करने की कोशिश कर रहे थे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

शनिवार तड़के असम के होजाई ज़िले में सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई, जिसमें आठ हाथियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफ़आर) के एक प्रवक्ता के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस हादसे में ट्रेन के पाँच डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए, हालांकि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।

प्रवक्ता के अनुसार, नई दिल्ली जाने वाली यह ट्रेन रात करीब 2:17 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई। नागांव के प्रभागीय वन अधिकारी सुहास कदम ने पीटीआई को बताया कि यह घटना होजाई ज़िले के चांगजुराई क्षेत्र में हुई। कदम सहित अन्य वन अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रभावित जमुनामुख–कांपुर सेक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को यूपी लाइन के रास्ते डायवर्ट किया गया है और बहाली का काम जारी है। सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिज़ोरम के सैरांग (आइज़ोल के पास) को आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से जोड़ती है।




Tags:    

Similar News