पहलगाम हमले के बाद कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन शुरू

Kulgam encounter: पहलगाम का हमला देश के लिए एक बड़ा सदमा है और अब कुलगाम में हो रही मुठभेड़ से साफ है कि सुरक्षा बल हरकत में आ गए हैं.;

Update: 2025-04-23 15:05 GMT
पहलगाम हमले के बाद कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन शुरू
  • whatsapp icon

Pahalgam terror attack 2025: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के टंगमर्ग इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. स्थानीय मीडिया के अनुसार, सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. यह मुठभेड़ एक दिन बाद हो रही है, जब पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई थी. मारे गए लोगों में अधिकतर पर्यटक थे, जो वहां घूमने आए थे.

राजनाथ सिंह का सख्त संदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस घिनौने आतंकी हमले का जवाब साफ और सख्त होगा. हम न केवल हमले को अंजाम देने वालों को पकड़ेंगे, बल्कि जो पीछे से साजिश रच रहे हैं, उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा.

हमलावर कौन थे?

हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं. इन तीनों की पहचान पाकिस्तानियों के रूप में हुई है:-

1. आसिफ फौजी

2. सुलेमान शाह

3. अबू तल्हा

कैसे तैयार हुए स्केच?

ये स्केच उन लोगों की मदद से बनाए गए हैं, जो हमले में बच गए और उन्होंने हमलावरों का हुलिया बताया.

TRF ने ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने ली है, जो कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक शैडो ग्रुप माना जाता है.

Tags:    

Similar News