दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के सामने ग्रैप 3 भी बेअसर, सांस लेने में मुश्किल बढ़ी

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’, AQI 400 पार, धूल, ट्रैफिक और निर्माण गतिविधियों से लोगों की सेहत प्रभावित।

Update: 2025-11-17 04:44 GMT

Air Pollution In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक बना हुआ है। सोमवार को भी राजधानी और आसपास के शहरों नोएडा और गुरुग्राम में स्मॉग की चादर देखने को मिली, जिससे आम लोगों को सांस लेने में गंभीर दिक्कत हो रही है।

हालाँकि रविवार को प्रदूषण की स्थिति में थोडा सुधर होने पर ग्रैप 4 को हटाते हुए ग्रैप 3 को लागू किया गया, लेकिन सोमवार को जो हालत है, वो दर्शाता है कि ग्रैप-3 के बावजूद प्रदूषण पर कोई असर नहीं पड़ा। दिल्ली में कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जो गंभीर स्तर माना जाता है। सोमवार को दिल्ली का औसत AQI 360 रहा और वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थी।


दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में AQI स्तर

बवाना: 427 (सुबह 6 बजे)

डीटीयू: 403

जहांगीर पुर: 407

नरेला: 406

रोहिणी: 404

वजीरपुर: 401

मुंडका: 396

नहरू नगर: 389

सोनिया विहार: 380

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम: 386

द्वारका: 381

इन आंकड़ों के चलते लोगों को खांसी, गले में खराश और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रैप-3 का नहीं कोई असर

दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 की पाबंदियाँ भी प्रदूषण को कम नहीं कर पाईं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि शहर में प्रदूषण का मुख्य कारण निर्माण कार्य, धूल भरी सड़कें और ट्रैफिक से निकलने वाला PM10 प्रदूषण है।
उन्होंने कहा कि सरकार हॉटस्पॉट की पहचान कर रही है और शहर की सफाई व्यवस्था एवं सड़क की स्थिति में सुधार करना जरूरी है। रविवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 377 रहा और वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही।

हर साल यही स्थिति

जैसा कि हर सर्दी के मौसम में होता है, दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने लगती है। धूल धीरे-धीरे धुंध में बदल जाती है। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि स्वच्छ दिल्ली अभियान 10 प्रमुख प्रदूषणकारी कारकों के खिलाफ है। पराली जलाने से भी प्रदूषण बढ़ता है, लेकिन बुवाई का मौसम शुरू होने पर इसका असर कम होने लगता है। इस सर्दी में 11 नवंबर को राजधानी का औसत AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुँच गया था, जो दिसंबर 2024 के बाद पहली बार दर्ज किया गया स्तर था।

दिल्ली में पिछले तीन वर्षों में नवंबर का सबसे ठंडा दिन

दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम है। यह पिछले तीन वर्षों में नवंबर का सबसे ठंडा दिन रहा।

29 नवंबर 2022: न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री

23 नवंबर 2023: न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री

29 नवंबर 2024: न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार को हल्का कोहरा रहेगा, अधिकतम तापमान लगभग 25 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।


सुप्रीम कोर्ट में भी है सुनवाई

दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई है। सीजेआई बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी। इस सुनवाई का प्रमुख मुद्दा यही है कि ग्रैप लागू होने के बावजूद प्रदूषण पर नियंत्रण क्यों नहीं लग पा रहा है। इसके अलावा पराली जलाने और स्थिर मौसम के कारण वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में होना आदि पर भी अदालत सम्बंधित एजेंसियों से सवाल करेंगी। वहीँ पंजाब और हरियाणा से पराली रोकने के उपायों पर हलफनामा माँगा गया था, संभवत: दोनों ही राज्यों की सरकार आज अदालत के समक्ष हलफनामा जमा कराये।

सोमवार से एक बार फिर फिजिकल मोड पर शुरू हुए प्राथमिक स्कूल 

रविवार को जैसे ही AQI में थोड़ा सुधार हुआ, तुरंत ही ग्रैप 4 को हटा दिया गया। पांचवी तक के जो छात्र छात्राएं हैं, उनकी फिजिकल मोड क्लास फिर से शुरू कर दी गयी है। 
Tags:    

Similar News