क्या आपने खाएं हैं मनेर के लड्डू? जानिये पीएम मोदी ने ऐसा क्या कहा जो हो रही है इन लड्डुओं की चर्चा
पीएम मोदी ने पाटलिपुत्र में एक रैली में संबोधन के समय किया था मनेर के लड्डुओं का ज़िक्र, तब से बढ़ गयी है इन लड्डुओं की डिमांड. 4 जून के लिए आ रही है इतनी बुकिंग की दुकानदारों ने लेना बंद की बुकिंग
लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है. शनिवार को सातवें चरण के मतदान के बाद इसका समापन हो जायेगा. इसके बाद सभी को 4 जून का इंतज़ार रहेगा कि आखिर कौन बनाएगा सरकार और कौन बनेगा प्रधानमंत्री. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चलते बिहार के प्रसिद्ध मनेर के लड्डुओं की मांग में ख़ासा उछाल आया है. दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री ने जब से इन लड्डुओं की तारीफ की है, तो प्रतिदिन होने वाली बिक्री में इजाफा लगभग दोगुना हो गया है.
क्या कहा था प्रधानमंत्री मोदी ने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मई को बिहार के पटना में आने वाली पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के बीच मनेर के लड्डुओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि मनेर के लड्डू काफी प्रसिद्ध हैं. ये लड्डू काफी ताकतवर भी होते हैं. 4 जून आ रही है, लड्डू तैयार रखियेगा जरुरत पड़ेगी.
इसी के बाद से बढ़ गयी मांग
माना जा रहा है कि इसी के बाद से मनेर की लड्डुओं की मांग में बढ़ोतरी हो गयी है. लोकसभा चुनाव परिणाम में जीत को लेकर बीजेपी उम्मीदवार काफी हद तक आश्वस्त हैं और उन्होंने इसके लिए अभी से मनेर के लड्डुओं की बुकिंग कराना भी शुरू कर दिया है. आलम ये हो गया है कि अब मनेर के लड्डू बनाने के लिय जाने जाने वाले मिठाई दुकानदारों ने आर्डर लेने से इनकार कर दिया है. मनेर क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीकांत निराला ने दावा किया है कि उन्होंने पीएम के एलान के बाद एक क्विंटल मनेर के लड्डू का ऑर्डर दिया है.
क्या कहते हैं मनेर के लड्डू बनाने वाले हलवाई
मनेर के प्रसिद्ध लड्डू बनाने वाले हलवाइयों में से एक दिनेश का कहना है कि इस इलाके का पानी काफी मीठा है, यही वजह है कि इस लड्डू का स्वाद प्राकृतिक तौर पर भी मीठा हो जाता है और इसी वजह से स्वाद काफी बढ़ जाता है. मनेर स्वीट्स के कारीगर का कहना है कि इस लड्डू को बनाने में बेसन, शुद्ध घी, चीनी का इस्तेमाल होता है. जब से प्रधानमंत्री जी ने इन लड्डुओं का ज़िक्र किया है तब से इनकी बिक्री लगभग दोगुनी हो गयी है. जहाँ पहले अगर प्रतिदिन एक दुकानदार 40 से 50 किलो लड्डू बेच रहा था तो 25 मई के बाद से 80 से 100 किलो बीच बिक्री हो रही है. 4 जून के लिए भी काफी बुकिंग करायी गयी है. अब नयी बुकिंग लेने के लिए हम सक्षम नहीं हैं.
जानें कहाँ है मनेर
मनेर बिहार की राजधानी पटना के नजदीक स्थित है. यहाँ एक महान सूफी संत पीर हज़रात मखादुन याहिया मनेरी हुए. मनेर में उनका मकबरा और दरगाह भी स्थित है, जिसकी काफी मान्यता है और लोग इसे बड़ी दरगाह के नाम से भी जानते हैं.