बिहार चुनाव में SIR को गरमाने की तैयारी में विपक्ष, 17 अगस्त से बिहार में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक रैली के साथ होगा। राहुल गांधी की यह16 दिन की यात्रा आगामी चुनाव को देखते हुए इंडिया गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।;
बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के मुद्दे को बिहार चुनाव में गरमाने की विपक्ष ने पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में वोट अधिकार यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। राहुल गांधी 16 दिन बिहार में रहेंगे।
यात्रा का कार्यक्रम और दायरा
राहुल गांधी इस दौरान 24 जिलों की 118 विधानसभा सीटों को कवर करेंगे। कुल 1,300 किलोमीटर लंबी यह यात्रा बिहार के लगभग 25 जिलों से होकर गुज़रेगी। कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि सारी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और यह यात्रा बिहार की राजनीति में बड़ा संदेश देगी।
इस यात्रा में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी के साथ रहेंगे।
वोट की मजबूती का संदेश
कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि राहुल गांधी का मकसद सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि भारत के संविधान, लोकतंत्र और मतदाताओं को मजबूत करना है। वे जनता को यह संदेश देंगे कि अगर संविधान को मजबूत करना है तो मतदाता को मजबूत करना होगा।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य हैस मतदाता सूची में हो रहे संशोधन के खिलाफ आवाज़ उठाना और "वोट चोरी" के खिलाफ लड़ाई को जन आंदोलन का रूप देना।
जिला-वार कार्यक्रम
17 अगस्त – रोहतास
18 अगस्त – औरंगाबाद, गया
19 अगस्त – नवादा, नालंदा, शेखपुरा
21 अगस्त – लखीसराय, मुंगेर
22 अगस्त – भागलपुर
23 अगस्त – कटिहार
24 अगस्त– पूर्णिया, अररिया
26 अगस्त – सुपौल, मधुबनी
27 अगस्त – दरभंगा, मुजफ्फरपुर
28 अगस्त – सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण
29 अगस्त – पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान
30 अगस्त– सारण, आरा
वोट अधिकार यात्रा का समापन 1 सितंबर पटना में एक रैली के साथ होगा।