तो इस्तीफा दे दूंगी, ममता बनर्जी के इस बयान के पीछे मकसद क्या है
आरजी कर अस्पताल कांड के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी चौतरफा घिरी हुई हैं। यहां तक कि उन्होंने कहा कि इस्तीफा दे दूंगी। सवाल यह है कि क्या वो खुद को पीड़ित बता रही हैं।;
Mamata Banerjee: आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। गुरुवार यानी 12 सितंबर को नबन्ना भवन के कांफ्रेंस हॉल में सीएम ममता बनर्जी 2 घंटे तक बातचीत के लिए डॉक्टरों का इंतजार करती रहीं। लेकिन डॉक्टर नहीं आए। डॉक्टरों की मांग थी कि बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग हो। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कानून का हवाला देते हुए इनकार कर दिया गया। इन सबके बीच ममता बनर्जी ने कहा कि इस्तीफा दे दूंगी। लेकिन सवाल यह है कि क्या वो विक्टिम कार्ड तो नहीं खेल रही हैं। यहां सवाल ये है कि वो ना सिर्फ सूबे की सीएम हैं बल्कि गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य महकमा दोनों संभाल रही हैं। ऐसे में जब कार्रवाई करने का समय आया तो वो खामोश क्यों रहीं। इस तरह की बात उनके खास सहयोगी जवाहर सरकार ने भी की जो राज्य सभा सांसद से इस्तीफा दे चुके हैं। जवाहर सरकार ने तो यहां तक कहा था कि वो पुरानी ममता बनर्जी देखना चाहते थे लेकिन वो कहीं नजर नहीं आईं।