एमसीडी की लापरवाही बच्चे की जान पर बन आई; मेनहॉल में गिरे बच्चे को लोगों ने बचाया
अभी ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे को लेकर एमसीडी की थू थू बंद नहीं हुई है कि अब साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में ऐसी ही लापरवाही से 7 साल के एक बच्चे की जान खतरे में पड़ गयी. दरअसल बच्चा सड़क पर एक मेनहॉल में गिर गया था, जो गत्ते से ढका हुआ था और उसका ढक्कन वहीँ पड़ा हुआ था.;
Child Fallen into sewer: दिल्ली देश की राजधानी है लेकिन शायद इस बात की अहमियत यहाँ के नगर निगम एमसीडी को नहीं मालूम है. आलम ये है कि एमसीडी की कारगुजारियों के चलते देश की राजधानी में लोगों की जान जा रही है या फिर जान खतरे में पड़ रही है. अभी ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे को लेकर एमसीडी की थू थू बंद नहीं हुई है कि अब साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में ऐसी ही लापरवाही से 7 साल के एक बच्चे की जान खतरे में पड़ गयी. गनीमत रही कि बच्चे के पिता व अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उस बच्चे को बचा लिया. दरअसल बच्चा सड़क पर एक मेनहॉल में गिर गया था, उस मेनहॉल पर गत्ता रखा हुआ था और उसका ढक्कन अलग पड़ा हुआ था.
#WATCH दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में एक स्कूल के पास सीवर में गिरे बच्चे के पिता अजीत सिंह ने कहा, "सीवर पर प्लाईबोर्ड था, वो टूट गया और मेरा बच्चा उसमें गिर गया। मेरी पत्नी मेरे साथ थी, उसने बच्चे का हाथ पकड़ा और लोगों ने तुरंत मेरे बच्चे को बाहर निकाला। गड्ढा गहरा था, इसलिए… https://t.co/76J6yY898e pic.twitter.com/TaoQrZ5qkZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2024
दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में एक बच्चा सीवर में गिर गया। पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सीवर का ढक्कन प्लाईबोर्ड से ढका हुआ था, जिस पर 8 वर्षीय बच्चे ने पैर रख दिया। प्लाईबोर्ड टूट गया, जिससे वह सीवर में गिर गया। लोगों की मदद से बच्चे को तुरंत बचा लिया गया और उसे कोई चोट नहीं… pic.twitter.com/pdefK4twAM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2024