MK Stalin ने कहा, अपने जन्मभूमि से मतदाताओं का नाम हटाना है आतंकवाद, राहुल को बताया भारत का वकील
एम के स्टालिन ने कहा, बिहार में वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन में 65 लाख वोटर्स का नाम हाट दिया गया जो कि लोकतंत्र की हत्या है.;
बिहार के मुजफ्फरपुर में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने पहुंचे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की जुगलबंदी की तारीफ करते हुए कहा, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को मैंने एक बाइक पर देखा. ये राजनीतिक दोस्ती नहीं बल्कि दो भाईयों की दोस्ती है. यही बिहार में जीत दिलाएगी. स्टालिन ने कहा, इसलिए मैं अपने दो भाईयों का साथ देने में मैं 2000 किलोमीटर दूर से आया हूं.
एम के स्टालिन ने कहा, बिहार में वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन में 65 लाख वोटर्स का नाम हाट दिया गया जो कि लोकतंत्र की हत्या है. स्टालिन ने कहा, अपने ही जन्मभूमि से मतदाताओं का नाम हटाना आतंकवाद से कम नहीं है. उन्होंने कहा, जनता के कल्याण के लिए हम एक जुट हैं. अगर निष्पक्ष और सही तरीके से मतदान हुआ तो बीजेपी हार जाएगी इसलिए बीजेपी इसे रोकने में लगी है. स्टालिन बोले, चुनाव आयोग बीजेपी को कठपुतली बन चुकी है. और गुप्त तरीके से राहुल - तेजस्वी को रोकने में जुटी है.
स्टालिन ने कहा, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के धांधली का खुलासा किया. राहुल के सवालों का जवाब चुनाव आयोग नहीं दे पाया. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार कह रहे हैं राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग को क्या लगता है राहुल गांधी डर जायेंगे?
स्टालिन ने कहा, राहुल गांधी जो बोलते हैं वो बहुत ही सोच समझकर बोलते हैं. उन्होंने कहा, राहुल ने दिखा दिया कैसे चुनावों को मजाक बना दिया गया है इसलिए उनपर बीजेपी टूट पड़ी है. स्टालिन ने कहा, राहुल भारत के वकील है और भारत के लोगों को जरूर न्याय मिलेगा. स्टालिन ने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा, तेजस्वी ने दिखा दिया जनता की ताकत से बड़ा कुछ नहीं है. आप दोनों की बिहार में जीत इंडिया गठबंधन के आगे की जीत की नींव रखेगी
स्टालिन ने कहा, 400 सीटों का सपना देखने वालों को इंडिया गठबंधन ने 240 सीटों पर समेट दिया. जनता के ताकत के आगे हर तानाशाह को झुकना पड़ता है और यही बिहार साबित करने जा रहा है. स्टालिन ने कहा, बिहार का नाम सुनते ही लालू यादव याद आने लगते हैं. पिछले एक महीने से पूरे देश में बिहार की चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा, लालू यादव के रास्ते पर तेजस्वी यादव चल रहे हैं.