पीएम मोदी ने INDIA ब्लॉक को कहा ‘मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस’, बोले- देश ने इसे खारिज कर दिया
पीएम मोदी का कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक पर हमला, कहा—‘एमएमसी’, बिहार चुनाव नतीजों के बाद गठबंधन को देश ने नकारा; पार्टी नेतृत्व को लेकर नेताओं में बढ़ी नाराज़गी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी INDIA ब्लॉक पर बिना सीधे नाम लिए हमला करते हुए उसे “मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस पार्टी, एमएमसी” करार दिया और कहा कि देश ने इसे अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि इसके राष्ट्रवादी विचारों वाले कई नेता मौजूदा नेतृत्व से बेहद निराश हैं और कह रहे हैं कि अब कोई भी पार्टी को बचा नहीं सकता।
मोदी ने ये बातें शनिवार (15 नवंबर) को गुजरात के सूरत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। यह भाषण बिहार में एनडीए की भारी जीत के एक दिन बाद आया।
मोदी ने कहा, “यह मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस पार्टी, एमएमसी, देश द्वारा खारिज कर दी गई है। कांग्रेस के बड़े हिस्से में, खासकर वे जो राष्ट्रवादी विचारों से जुड़े रहे या इंदिरा गांधी-राजीव गांधी जैसे नेताओं के साथ काम कर चुके हैं, वे इस ‘नामदार’ के कामों से परेशान हैं। वे कह रहे हैं कि कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता। यही इसकी स्थिति है।”
कांग्रेस अपनी हार का कारण तक नहीं बता पा रही
प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वह अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार का कारण भी नहीं समझा पा रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी ईवीएम को, कभी चुनाव आयोग को और कभी मतदाता सूची के शुद्धिकरण (SIR) को अपनी हार का बहाना बताती है।
उन्होंने कहा,“ये उनके लिए आत्मचिंतन का विषय है। वे अपने साथियों को हार की वजह बता भी नहीं पा रहे। इसलिए वे आसान रास्ता पकड़ लेते हैं—कभी ईवीएम हरा देती है, कभी चुनाव आयोग, कभी वोटर लिस्ट की सफाई। कुछ दिन ये बहाने उन्हें सुकून दे सकते हैं, लेकिन कार्यकर्ता इससे लंबे समय तक संतुष्ट नहीं रहेंगे।”
युवा विपक्षी सांसद भी निराश
मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के युवा सांसद भी अपने नेतृत्व के सदन में किए जा रहे व्यवधानों से परेशान हैं क्योंकि उन्हें संसद में बोलने का मौका नहीं मिलता।
उन्होंने कहा,“जब हम युवा सांसदों से मिलते हैं तो वे कहते हैं—सर, हम क्या करें? हमारा करियर खत्म हो रहा है। हमें बोलने तक नहीं मिलता क्योंकि हमारे नेता रोज कहते हैं—संसद लॉक करो। वे अपने क्षेत्रों के लोगों को जवाब भी नहीं दे पा रहे।”
10 प्रतिशत वोटों का अंतर
सूरत एयरपोर्ट पर एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच 10 प्रतिशत मतों का अंतर है।
उन्होंने कहा, “यह बहुत बड़ा अंतर है। इसका मतलब है कि आम मतदाता ने एक दिशा में वोट किया और वह दिशा थी—विकास। आज बिहार में विकास की भूख साफ दिख रही है।”
मोदी ने कहा कि बिहार के युवा और महिलाओं ने मिलकर राज्य की राजनीति को आने वाले दशकों के लिए नई दिशा दी है और राजनीतिक विश्लेषक बिहार के इन नतीजों को समझने में महीनों लगाएंगे।
राहुल-तेजस्वी पर तंज
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पिछले दो साल से ये जमानत पर छूटे नेता बिहार में घूम-घूमकर जाति की राजनीति का जहर फैलाते रहे। उन्होंने जातीय विभाजन का जहर बोने की बहुत कोशिश की। लेकिन इस चुनाव में बिहार की जनता ने इस जहर को पूरी तरह नकार दिया।”