दिल्ली चिड़ियाघर में 20 साल बाद फिर लौटेगा ऊदबिलाव, सूरत से आएगी जोड़ी
Delhi Zoo में जल्द ही आगंतुकों को नया और आधुनिक रूप देखने को मिलेगा. यहां पर एक बड़े पुनर्विकास (redevelopment) प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.;
Delhi zoo redevelopment: करीब 20 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (दिल्ली चिड़ियाघर) में एक बार फिर ऊदबिलाव (Otter) को देखा जा सकेगा. पानी में मस्ती करता ऊदबिलाव एक बार फिर बच्चों और बड़ों को आकर्षित करेगा. दिल्ली चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि अगस्त महीने में गुजरात के सूरत चिड़ियाघर से स्मूद-कोटेड ऊदबिलाव की एक जोड़ी लाई जाएगी. इसके बदले में दिल्ली से संगाई हिरण की दो जोड़ियां सूरत भेजी जाएंगी. दिल्ली चिड़ियाघर के पास इस समय देश में सबसे ज़्यादा (80 से अधिक) संगाई हिरण हैं.
ऊदबिलाव की वापसी
चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. संजीत कुमार का कहना है कि साल 2004 में आखिरी ऊदबिलाव की मौत के बाद से ही इसे दोबारा लाने की कोशिशें की जा रही थीं. अब जाकर यह मुमकिन हो पाया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक जानवर की वापसी नहीं है, बल्कि चिड़ियाघर की जैव विविधता को फिर से समृद्ध करने की दिशा में एक अहम कदम है.
अदला-बदली
इस वन्यजीव अदला-बदली की योजना पहले मार्च 2025 में बनाई गई थी. दिल्ली से एक टीम ने सूरत जाकर ऊदबिलाव के रख-रखाव और हैबिटेट का निरीक्षण भी किया था. लेकिन उस समय की तेज गर्मी और सफर की अनुकूल स्थिति न होने के कारण योजना को स्थगित कर दिया गया. अब मौसम अनुकूल है, इसलिए अगस्त में यह एक्सचेंज पक्का माना जा रहा है.
मिलेगा नया अनुभव
दिल्ली चिड़ियाघर में जल्द ही आगंतुकों को नया और आधुनिक रूप देखने को मिलेगा. यहां पर एक बड़े पुनर्विकास (redevelopment) प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इसमें शामिल हैं:- मल्टी-यूटिलिटी प्लाज़ा (प्रवेश पर), कांच के आधुनिक एनक्लोजर (जानवरों के लिए बाड़े), नया पार्किंग एरिया, पानी के अंदर मछलीघर (Underwater Aquarium). इन सुविधाओं से चिड़ियाघर घूमने का अनुभव और भी बेहतर होने वाला है.