विधानसभा चुनाव से पहले 5वीं बार पीएम मोदी 18 जुलाई को पहुंचेंगे बिहार, 4 अमृत भारत ट्रेन करेंगे रवाना

18 जुलाई को पीएम मोदी मोतिहारी के दौरे पर आ रहे हैं जहां वे 7,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद में पश्चिम बंगाल भी जायेंगे.;

Update: 2025-07-17 09:43 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा वर्ष 2025 और बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पांचवीं बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. 18 जुलाई को पीएम मोदी मोतिहारी के दौरे पर आ रहे हैं जहां वे 7,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिसमें रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्र से जुड़े प्रोजेक्ट्स शामिल है. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. आपको बता दें बिहार में चुनाव आयोग के वोटर्स लिस्ट के स्पेशल गहन रिविजन के फैसले के बाद पहली बार पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी चार नई अमृत भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे. ये ट्रेनें राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल, दरभंगा से लखनऊ और मालदा टाउन सेभागलपुर के रास्ते लखनऊ तक चलाई जाएगी. इसके अलावा वे समस्तीपुर-बछवारा रेल लाइन पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग, दरभंगा-थलवाड़ा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल खंड का दोहरीकरण (₹580 करोड़), पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों की मरम्मत सुविधा, भटनी-छपरा ग्रामीण रेल लाइन पर सिग्नलिंग, 4,080 करोड़ की लागत से तैयार दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण को समर्पित करेंगे.

सड़क परियोजनाएं में आरा बायपास (NH-319) का फोर-लेन विस्तार, पररिया-मोहनिया (NH-319) फोर-लेन खंड का उद्घाटन (₹820 करोड़), सरवन-चकाई (NH-333C) दो लेन सड़क का निर्माण जो बिहार-झारखंड को जोड़ेगी उसका उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा आईटी और स्टार्टअप के लिए दरभंगा में STPI की नई सुविधा और पटना में अत्याधुनिक इनक्यूबेशन केंद्र का उद्घाटन करेंगे जिससे आईटी, ईएसडीएम और स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत नई परियोजनाओं का उद्घाटन – फिश हैचरी, बायोफ्लॉक यूनिट, सजावटी मछली पालन, एकीकृत जलकृषि इकाइयां, फिश फीड मिल्स। इसका उद्देश्य ग्रामीण बिहार में रोजगार, उत्पादन और उद्यमिता को बढ़ावा देना है. मालदा टाउन – लखनऊ (गोमती नगर) (भागलपुर के रास्ते)

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत 61,500 स्वयं सहायता समूहों (SHG) को ₹400 करोड़ की राशि दी जाएगी. अभी तक 10 करोड़ से अधिक महिलाएं SHG से जुड़ी हैं. प्रधानमंत्री 12,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश की चाबियां सौंपेंगे और पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत 40,000 लाभार्थियों को ₹160 करोड़ की राशि देंगे. बिहार के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 3 बजे दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में ₹5,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसमें तेल और गैस, ऊर्जा, सड़क और रेल परियोजनाएं शामिल हैं. 

Tags:    

Similar News