पहलगाम आतंकी हमला: पीएम मोदी बोले– 'नहीं बख्शे जाएंगे दोषी'
Pahalgam terror attack: पहलगाम में आतंकी हमले की पीएम मोदी ने कड़ी निंदा की. उन्होंने दोषियों को कड़ी सज़ा देने का ऐलान किया. वहीं, अमित शाह हालात की समीक्षा के लिए श्रीनगर जा रहे हैं.;
PM Modi condemns Pahalgam terror attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की राजकीय यात्रा पर हैं. उन्होंने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई "अटल" है.
दोषियों को सजा ज़रूर मिलेगी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. सरकार की ओर से सभी जरूरी मदद दी जा रही है. इस घिनौने हमले को अंजाम देने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई मजबूत है और और भी मजबूत होगी.
क्या हुआ पहलगाम में?
बाईसरन घाटी, पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में पहाड़ों से आए आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में कम से कम 12 पर्यटक घायल हुए हैं.
अमित शाह का सख्त मैसेज
प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से बात की और उनसे जम्मू-कश्मीर जाकर स्थिति का जायजा लेने को कहा. अमित शाह ने भी X पर लिखा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से बेहद दुखी हूं. मारे गए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इस हमले की जानकारी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की. गृहमंत्री जल्द ही श्रीनगर रवाना होंगे और सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ इमरजेंसी बैठक करेंगे.