नवजात बच्चे को दोनों हाथों में ऊपर उठाकर पत्नी के साथ बाढ़ में उतरा पिता, प्रयागराज का झकझोरने वाला वीडियो

बाढ़ जब गली-मोहल्लों में घुस आई तो अपने नवजात बच्चे की जान बचाने की खातिर ये दंपति बेहद गंदे पानी के बीच उतर गए। यहां उनके कंधे तक पानी चढ़ा हुआ था।;

Update: 2025-08-04 16:10 GMT
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत शेयर हो रहा है

यूपी के प्रयागराज में बाढ़ के हालात ऐसे हो गए हैं कि कई इलाकों में अब लोगों की जान पर बन आई है। हालात कितने भयानक हैं, उसकी गवाही देता है किसी दंपति का ये वीडियो जोकि सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है।

बाढ़ जब गली-मोहल्लों में घुस आई तो अपने नवजात बच्चे की जान बचाने की खातिर ये दंपति बेहद गंदे पानी के बीच उतर गए। यहां उनके कंधे तक पानी चढ़ा हुआ था। पिता ने अपने नवजात बच्चे को एक तौलिये में लपेटा और दोनों हाथों में ऊपर उठाकर बाढ़ को चीरते हुए निकलने लगे। उस व्यक्ति की पत्नी अपने पति का सहारा लेकर उस मुसीबत से पार पाने की जद्दोजहद करती हुई दिखी।

सोशल मीडिया पर जिसने भी ये वीडियो देखा, उसे इस वीडियो ने अंदर तक झकझोर दिया।


बाढ़ की वजह से आम लोगों की जिंदगी किस कदर मुश्किलों में घिर गई है, ये वीडियो उसकी एक बानगीभर है। इस दंपति ने अपने नवजात बच्चे को सलामती के साथ ले जाने के लिए खुद की जान-जोखिम में डाल दी।

त्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश और इस बारिश से बढ़े नदियों के जलस्तर ने कई शहरों में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. संगम नगरी प्रयागराज के पहचान वाले तमाम इलाके बाढ़ में डूब चुके हैं तो वहीं वाराणसी समेत कई शहरों में नदियां उफान पर है.

Tags:    

Similar News