बिहार के सियासी रण में राहुल गांधी की एंट्री के साथ बढ़ गया राजनीतिक तापमान, बयानों के तीर से बौखलाई बीजेपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, मोदी जी को केवल आपका वोट चाहिए. अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ऐसा ड्रामा करो वोट के लिए वो कर देंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव में एक महीने से ज्यादा समय के बाद 29 अक्टूबर को लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी की एंट्री हुई और उसी के साथ बिहार का सियासी तापमान बढ़ गया. मुजफ्फरपुर के सकरा और दरभंगा में राहुल गांधी ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव के साथ चुनावी सभा को संबोधित किया. और बिहार के सियासी रण में उतरने ही राहुल ने एक के बाद ऐसे बयान दिए जिससे सियासी हंगामा मच गया है.
राहुल बोले, वोट के लिए कुछ भी करेंगे मोदी
मुजफ्फरपुर के सकरा में राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, मोदी जी को केवल आपका वोट चाहिए. अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ऐसा ड्रामा करो वोट के लिए वो कर देंगे. अगर आप कहोगे हम आपको वोट देंगे आप स्टेज पर आकर नाच लो मोदी जी नाच भी लेंगे. जो भी करवाना हो करना लो लेकिन चुनाव से पहले, क्योंकि चुनाव के बाद मोदी जी नजर नहीं आयेंगे, अंबानी की शादी में नजर आयेंगे, सूट-बूट वालों के साथ नजर आयेंगे, किसानों मजदूरों के साथ नजर नहीं आयेंगे.
यमुना के पानी पर मोदी को राहुल ने घेरा
राहुल यहीं नहीं रूके. दिल्ली में छठ पूजा के लिए यमुना के बगल में ही अलग से बनाए गए छोटे तलाब को लेकर भी राहुल गरजे. राहुल ने कहा, एक तरफ यमुना में गंदा पानी, उसको अगर कोई पी ले या उसमें घुस जाए तो बीमार पड़ जाए. दूसरी तरफ मोदी जी के लिए छोटा तालाब, उसमें दूर-दूर से पाइप से पानी लाया जाता है. एक हिंदुस्तान मोदी जी वाला. अगर मोदी जी को छठ पूजा का ड्रामा करना है तो साफ पानी आ जाएगा, वीडियो कैमरा आ जाएगा. उसके 10 गज दूर हिंदुस्तान की सच्चाई. राहुल ने कहा, उनको यमुना से कोई लेना-देना नहीं, उनको छठ पूजा से कोई लेना-देना. उनको केवल आपका वोट चाहिए.
सस्ते डेटा वाले बयान पर राहुल के सवाल
समस्तीपुर में अपने पहले चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार के प्रयासों के चलते सस्ते डेटा के कारण बिहार के युवा रील्स बनाकर कमाई कर रहे हैं. इस बयान को लेकर भी राहुल ने निशाना साधा. राहुल बोले, पीएम ने कहा था सस्ते डेटा के कारण रील्स पर रील्स बन रही है इसके चलते बिहार के बहुत सारे युवा अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. इसपर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाने पर साधते हुए कहा, नरेंद्र मोदी बिहार के युवाओं से कहते हैं कि उन्होंने कम दाम में इंटरनेट डेटा दे दिया. आपने कम दाम डेटा दिया लेकिन डेटा की कंपनी किसको दी. पैसा कौन बना रहा है? बिहार का युवा नहीं बना रहा है.जियो का मालिक बना रहा है. फायदा तो उसको दिया और बिहार के युवा के सामने आकर आप झूठ बोल रहे हैं कि आपको डेटा दिया. अंबानी को इंटरनेट का स्पेक्ट्रम दिया. जियो के लिए सबकुछ किया.
राहुल ने कहा, ये डेटा आपके फ्री नहीं दी, ये डेटा बिहार की जनता पैसा देकर खऱीदती है और पैसा अंबानी की जेब में जा रहा है. राहुल ने कहा, डेटा के जरिए आपको इंस्ट्राग्राम, फेसबुक पर नहीं रखा तो युवा रोजगार मांगने के लिए प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के घर के सामने पहुंच जायेंगे. युवाओं को गुमराह किया जा रहा है.
अमित शाह को लिया निशाने पर
राहुल ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी उनके उस बयान को लेकर हमला बोला जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में जमीन की कमी है. अमित शाह के इस बयान राहुल ने तंज कसते हुए कहा, जमीन की कमी है तो अदाणी को 1 रुपये में कौन सी जमीन दी जा रही है. क्या वो बिहारी जमीन नहीं है. उन्होंने कहा, जब किसान से जमीन छीननी होती है तो उन्हें दो मिनट में जमीन मिल जाती है लेकिन जब किसान जब कहता है मेरे बच्चे को बिजनेस चलाना है, कारखाना खोलना है, फैक्ट्री लगाना है , तो अमित शाह कहते हैं कि बिहार में जमीन नहीं है.
रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में
राहुल ने कहा, नीतीश कुमार के चेहरे का उपयोग हो रहा है. रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है और कोई अति-पिछड़ों की आवाज उधर सुनाई देती है. 3-4 लोग कंट्रोल करते हैं, बीजेपी कंट्रोल करती है और उन्हें सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है.
बीजेपी बोली, राहुल गांधी ने छठी मैया का किया अपमान
बहरहाल राहुल के पीएम मोदी के डांस करने वाले बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, राहुल गांधी ने छठी मैया का अपमान किया है. न्यूज18 टीवी चैनल से बात करते हुए अमित शाह ने कहा,'राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का ही नहीं बल्कि उन्होंने छठी मैया और उनके भक्तों का अपमान किया है.'बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा, उन्होंने बिहार चुनाव प्रचार की शुरुआत छठी मैया का अपमान करके की है.
तेजस्वी भी गरजे
राहुल के साथ तेजस्वी यादव ने भी बिहार की एनडीए और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, बिहार में 20 साल से नीतीश जी की सरकार है और केंद्र में 11 साल से नरेंद्र मोदी हैं. उसके बाद भी आपको कोई कारखाना, अस्पताल या अच्छा विश्वविद्यालय नहीं मिला. युवाओं को रोजगार नहीं मिला. केवल घूसखोरी बढ़ी है. दाखिस खारिज करवाने, रजिस्ट्री करवाने में रिश्वतखोरी बढ़ी है. तेजस्वी ने कहा, जो सरकार आपको 20 साल में कुछ नहीं दे पाई, वो 5 साल में क्या ही देगी? हम बिहार में बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, पलायन को खत्म कर, अपराध मुक्त बिहार बनाना चाहते हैं. बिहार को नंबर 1 बनाना चाहते हैं.
पीएम मोदी बिहार में
बहरहाल राहुल-तेजस्वी पर अब पलटवार करने की बारी पीएम मोदी की जिनकी बिहार में 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में दो रैली होने जा रही है.