तमिलनाडू के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को SC से जमानत, स्टालिन ने कहा आपका बलिदान बड़ा
बालाजी को जमानत दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए स्टालिन ने कहा कि उनके 'प्यारे भाई' को 471 दिनों के बाद राहत मिली है.;
V Senthil Bail Out: तमिलनाडु सरकार के पूर्व मंत्री वी सेंथिल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने सेंथिल को काश फॉर जॉब स्कैम मामले में दर्ज किये गए मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत दे दी है. जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस ओका और ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कुछ शर्तें भी लगायी हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस जमानत याचिका पर 12 अगस्त को ही सुनवाई पूरी कर ली गयी थी, जिसके बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.
सख्त जमानत प्रावधान और मुकदमे में देरी साथ नहीं चल सकते
डीएमके नेता की जमानत याचिका पर निर्णय सुनाते हुए न्यायमूर्ति अभय ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ टिप्पणी की कि सख्त जमानत प्रावधान और मुकदमे में देरी साथ नहीं चल सकते.
ஆருயிர் சகோதரர் @V_Senthilbalaji அவர்களுக்கு 471 நாட்களுக்குப் பிறகு, உச்ச நீதிமன்றத்தால் பிணை கிடைத்திருக்கிறது.
— M.K.Stalin (@mkstalin) September 26, 2024
அமலாக்கத் துறையானது, அரசியல் எதிரிகளை ஒடுக்கும் துறையாக மாற்றப்பட்ட தற்போதைய சூழலில், அதற்கு உச்சநீதிமன்றம் ஒன்றே விடியலாக இருக்கிறது.
எமர்ஜென்சி காலத்தில் கூட…