शिवसेना UBT नेता का बाबरी मस्जिद विध्वंस पर नारा सपा ने किया MVA से किनारा
शिवसेना UBT के नेता मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर एक ट्वीट किया, जिसे लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से आपत्ति जताई गयी और कहा गया कि ऐसी परिस्थित में MVA में बने रहना मुमकिन नहीं है।;
Maharashtra : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी में आई दरार खुल कर सामने आ गयी है, जिसके नतीजतन समाजवादी पार्टी ने खुद को MVA से अलग होने का एलान कर दिया है। वो बात और है कि अलग होने के लिए बाबरी मस्जिद का बहाना बनाया गया है। दरसल समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) से अलग होने की घोषणा की। सपा ने कहा कि ये कदम शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस की सराहना करने और इसके समर्थन में अखबार में विज्ञापन देने के बाद उठाया गया है। लेकिन सवाल ये है कि क्या समाजवादी पार्टी को शिवसेना (UBT) की पृष्ठभूमि नहीं पता थी? दूसरा सवाल ये कि जिस MVA से समाजवादी पार्टी अलग होने का दावा कर रही है, उसी MVA ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए कितनी सीट छोड़ी थीं?
— Milind Narvekar (@NarvekarMilind_) December 5, 2024