पहलगाम आतंकी हमला: 26 से ज्यादा पर्यटकों की मौत, देशभर में आक्रोश
Pahalgam tourist attack: पहलगाम के खूबसूरत पर्यटक स्थल पर आतंकी हमला हुआ. इसमें 26 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है.;
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में मंगलवार को एक भीषण आतंकी हमला हुआ. इसमें लगभग 26 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे. बता दें कि यह इलाका अपनी खूबसूरती के लिए "मिनी स्विट्ज़रलैंड" के नाम से जाना जाता है.
कैसे हुआ हमला?
जब सैलानी इलाके की सैर कर रहे थे, तब आतंकियों ने बैसरन घाटी में अचानक गोलियां चलाना शुरू कर दीं. बता दें कि इस जगह तक केवल पैदल या घोड़े से ही पहुंचा जा सकता है. इसलिए समय पर राहत कार्य मुश्किल हो गया. ऐसे में स्थानीय लोग घायल पर्यटकों को अपने घोड़े और खच्चरों पर लेकर नीचे लाए. इसके बाद सेना और पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. कम से कम 12 घायल पर्यटकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो इस समय सऊदी अरब की यात्रा पर हैं, ने हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि मैं पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जो लोग इस जघन्य हमले के पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. हमारी आतंक के खिलाफ लड़ाई अटल है और और भी मजबूत होगी.
गृह मंत्री अमित शाह का बयान
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस हमले में शामिल आतंकियों को सबसे कड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने जल्द ही श्रीनगर पहुंचकर सुरक्षा समीक्षा की बात भी कही.
राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर हमला घिनौना और माफ़ न करने योग्य है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे कायराना और निंदनीय हमला बताया. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं हैरान और दुखी हूं. यह हमला अमानवीय है. महबूबा मुफ़्ती (पूर्व सीएम) ने कहा कि घटना की पूरी जांच होनी चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को दूर किया जाए. रवींद्र रैना (भाजपा नेता) ने कहा कि यह हमला पाकिस्तानी आतंकियों का काम है, उन्हें और उनके मददगारों को सज़ा मिलेगी. राहुल गांधी (विपक्ष के नेता) ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. सरकार को अब जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के झूठे दावे बंद कर, ठोस कदम उठाने चाहिए.