अखिलेश-डिंपल के काफिले समेत समाजवादी पार्टी की 36 गाड़ियों का चालान, 8.47 लाख रुपये का जुर्माना

चालान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार जनता से वसूली कर रही है। सुविधाएं नहीं दे रही है लेकिन जमकर टैक्स वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग पूरा सिस्टम चला रहे हैं। पुलिस पैसा वसूल रही है।;

Update: 2025-09-06 01:50 GMT
गाड़ियों के चालान की जानकारी खुद अखिलेश यादव ने दी

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के काफिले पर कड़ी कार्रवाई की गई है। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव के काफिले समेत कुल 36 गाड़ियों का चालान किया गया है। इन पर कुल ₹8,47,050 का जुर्माना लगाया गया है।

मामला कहाँ का है?

यह कार्रवाई आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीडिंग के मामलों से जुड़ी बताई जा रही है। चालान की राशि प्रति गाड़ी ₹500 से लेकर ₹80,500 तक है।

किन गाड़ियों पर कार्रवाई?

मिली जानकारी के अनुसार, चालान जिन गाड़ियों पर हुआ है उनमें कई लग्ज़री कारें भी शामिल हैं, जैसे इसुज़ु, मर्सिडीज बीपी, रेंज रोवर, लैंड क्रूज़र, डिफेंडर, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर।

अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद इस कार्रवाई की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे के सिस्टम पर भाजपा के लोग बैठे हैं और यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है।

उन्होंने यह भी बताया कि चालान की राशि भरने के निर्देश उन्होंने पार्टी कार्यालय को दे दिए हैं। साथ ही कहा कि “समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा।”

Tags:    

Similar News