व्यापार की आड़ में जासूसी का खेल, यूपी से एक व्यापारी गिरफ्तार
यूपी पुलिस के मुताबिक शहजाद अपने गृहनगर से पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI के लिए लोगों की भर्ती कर रहा था। इसके साथ एजेंटों को पैसा भी दे रहा था।;
रविवार, 19 मई को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के एक व्यवसायी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी हरियाणा की यूट्यूबर की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद हुई है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी व्यापारी अपने गृहनगर से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए लोगों की भर्ती कर रहा था और भारत में मौजूद ISI एजेंटों को पैसे भी दे रहा था।
गुप्त एजेंट की तरह कर रहा था काम
पुलिस के अनुसार, आरोपी शहज़ाद को उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने एक विशेष सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। उन्हें खबर मिली थी कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक व्यक्ति ISI की मदद से तस्करी कर रहा है। जांच में उस व्यक्ति की पहचान रामपुर जिले के शहज़ाद के रूप में हुई। ATS ने एक बयान में बताया कि शहज़ाद को रविवार को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया।
जांच में यह भी सामने आया कि शहज़ाद पिछले कई वर्षों से भारत और पाकिस्तान के बीच गुप्त रूप से यात्रा करता रहा है और इस दौरान वह कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामानों की अवैध तस्करी करता रहा है।
ISI के लिए काम, गुप्त जानकारी साझा की
पुलिस का कहना है कि इन यात्राओं के दौरान शहज़ाद ISI के लिए काम करता रहा और लगातार उनके एजेंटों के संपर्क में बना रहा। उसने भारत की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी ISI को दी। उसका यह अवैध व्यापार ISI के लिए उसके गुप्त ऑपरेशनों की आड़ बना हुआ था।
भारतीय एजेंटों को पैसे, सिम कार्ड और वीज़ा
जांच में यह भी सामने आया कि शहज़ाद भारत में मौजूद ISI एजेंटों को न केवल पैसे देता था, बल्कि भारतीय सिम कार्ड भी मुहैया कराता था। पुलिस का दावा है कि उसने रामपुर और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से भी लोगों को ISI के लिए भर्ती कर पाकिस्तान भेजा। “इन लोगों के वीज़ा ISI एजेंट्स द्वारा ही बनवाए गए,” पुलिस ने बताया।शहज़ाद पर ISI के कई ऑपरेटिव्स से निकट संपर्क बनाने और उन्हें भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील और गोपनीय जानकारी देने का भी आरोप है।
आधिकारिक रूप से मुकदमा दर्ज
ATS ने शहज़ाद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 148 और 152 के तहत लखनऊ में केस दर्ज किया है। आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और कानूनी प्रक्रिया जारी है।
ट्रैवल ब्लॉगर के बाद दूसरी गिरफ्तारी
यह गिरफ्तारी हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति रानी की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद हुई है, जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।रानी को हिसार जिले के न्यू अग्रवाल एक्सटेंशन इलाके से पकड़ा गया था, जब वह दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को संवेदनशील जानकारी साझा करती पाई गई। उनके खिलाफ आधिकारिक गुप्त अधिनियम (Official Secrets Act) की धारा 3 और 5 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उन्हें 17 मई को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।