मुरादाबाद : मदरसे में 13 साल की छात्रा से मांगा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, एडमिशन इंचार्ज गिरफ्तार

मुरादाबाद में मदरसे में पढ़ रही 13 साल की छात्रा अपने घर गई थी। घर से वापस लौटने के बाद मदरसे में दोबारा लेने के लिए मदरसा प्रबंधन ने वर्जिनिटी टेस्ट कराकर सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कहा। पुलिस ने एडमिशन इंचार्ज को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-10-25 06:24 GMT

Moradabad Madarsa Story :

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मदरसे से चौंकाने वाला मामला सामने आया है।मदरसे में पढ़ने वाली एक छात्रा और उसके पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने एडमिशन इंचार्ज को गिरफ्तार कर लिया है।परिवार ने आरोप लगाया था कि मदरसे में दाखिले के लिए 13 साल की छात्रा से वर्जीनिटी का सर्टिफिकेट मांगा गया था।उसके बाद सर्टिफिकेट न देने पर एडमिशन देने से इनकार कर दिया गया।

मामला मुरादाबाद के पाकबाड़ा थाना क्षेत्र का है।यहाँ संचालित मदरसा जामिया एहसानुल बनात में चंडीगढ़ निवासी परिवार की बेटी सातवीं क्लास में पढ़ रही थी।बेटी चंडीगढ़ अपने घर गई थी।पुलिस की दी गई तहरीर के अनुसार इस बीच छात्रा की नानी की तबीयत ख़बरें होने की वजह से छात्रा की माँ प्रयागराज चली गईं। मायके से वापस आने के बाद माँ अपनी बेटी को छोड़ने मुरादाबाद मदरसे पहुंचीं।वहाँ प्रबन्धन ने छात्रा को वापस लेने के से माना कर दिया।पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार प्रबंधन ने छात्रा को मेडिकल टेस्ट कराने और वर्जीनिटी का सर्टिफिकेट देने को कहा।प्रबंधन ने छात्रा को कहा कि वो अपने पिता के साथ अकेली रही है इसलिए दोबारा दाखिले के लिए सर्टिफिकेट देना होगा।

आरोप है कि छात्रा के साथ गई माँ से यह लिखवा लिया गया कि वो बेटी का मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करेंगी।माँ ने परेशान होकर बेटी का ट्रांसफर सर्टिफिकेट( TC ) मांगा तो 500 रुपए लेकर टीसी फॉर्म भरवाया गया।पिता ने आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद बेटी सदमे में आ गई है और पूरे परिवार की मानसिक प्रताड़ना हुई है।साथ ही पैसे जमा करने के बाद भी टीसी नहीं मिला है।ऐसे में बच्ची की पढ़ाई छूट गई है।

पुलिस ने इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर मदरसे के एडमिशन इंचार्ज शाहजहां को गिरफ़्तार कर लिया है।मदरसे का प्रिंसिपल मौलाना रहनुमा फ़रार है।पुलिस के अनुसार मामले में शाहजहाँ से पूछताछ कि का रही है।साथ ही दूसरे आरोपियों की तलाश भी जारी है।जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।इधर मदरसा प्रशासन की तरफ़ दे मुफ़्ती अरबाब शम्सी ने आरोपों को ख़ारिज किया है।मदरसे की तरफ़ से कहा गया है कि छात्रा के माता पिता में विवाद चल रहा है।लेकिन मदरसे को बदनाम करने को कोशिश की का रही है।

Tags:    

Similar News