एसी को लेकर नहीं कर पा रहे डिसाइड तो ये रहे एयर कंडीशनर कुछ ऑप्शन

अक्सर एसी खरीदने जाते समय लोग असमंजस में पड़ जाते हैं. लोगों को समझ नहीं आता कि किस ब्रांड, कितने टन और किस तरह का एसी लें, तो ये रहे आपके सारे सवालों के जवाब.;

Update: 2024-05-01 08:46 GMT

Air Conditioner: गर्मी अपने पूरे सबाब में पहुंच चुकी है. पारे के 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाते ही पंखे, कुलर काम नहीं आते हैं और घर के अंदर भी पसीना छुटने लगता है. ऐसे में सबके मन में बस यही ख्याल आता है कि काश एयर कंडीशनर (एसी) होता, जिसकी ठंडी हवा में चैन की नींद सो पाते. हालांकि, अक्सर एसी खरीदने जाते समय लोग असमंजस में पड़ जाते हैं. लोगों को समझ नहीं आता कि किस ब्रांड, कितने टन और किस तरह का एसी लें. ऐसे में आपके इन सभी सवालों का जवाब इस लेख में देंगे.

लॉयड और ब्लूस्टार

लॉयड का 2 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी एडवांस कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह पूरे कमरे को कुछ ही मिनटों में ठंडा करने की क्षमता रखता है. इसमें 5-इन-1 कन्वर्टिबल फीचर दिया गया है. एंटी-वायरल और PM 2.5 फिल्टर तकनीक के साथ साफ हवा प्रदान करता है. ब्लूस्टार का 4-इन-1 कन्वर्टिबल 2 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी कॉपर कंडेंसर के साथ आता है. इसमें 4-इन-1 कन्वर्टिबल फीचर है, जिसके जरिए कमरे को जल्द ठंडा करने में मदद मिलती है. इसमें लगे डस्ट फिल्टर से घर को साफ हवा मिलती है.

सैमसंग और एलजी

वाई-फाई संचालित सैमसंग के 2 टन का 3 स्टार एसी में कटिंग-एज टेक्नोलॉजी दी गई है, जो तुरंत ठंडक प्रदान करती है. इसमें लगा कॉपर कंडेंसर काफी भरोसेमंद है. यह 5-इन-1 कूलिंग मोड के साथ आता है. इसका एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर घर के एयर क्वालिटी को ठीक करने में मदद करता है. एलजी का 2 टन का 3 स्टार डुअल इन्वर्टर स्प्लिट एसी कॉपर कंडेंसर के साथ आता है. इसमें 6-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग टेक्नोलॉजी हर मौसम के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर सकता है. इसमें 4-वे स्विंग मोड है. इसमें एचडी फिल्टर भी दिया गया है, जो एंटी-वायरस प्रोटेक्शन से लैस है. ओ जनरल 2 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी में कॉपर कंडेंसर दिया गया है. इसको 5 स्टार एनर्जी रेटिंग मिली है, जिससे बिजली के बिल को कम करने में मदद मिलती है.

वोल्टास और पैनासोनिक

वोल्टास का 2 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी मॉर्डन कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसमें कॉपर की वायरिंग होती है. इसके 4-इन-1 एडजस्टेबल मोड से कूलिंग को एडजस्ट कर सकते हैं. इसमें लगा एंटी डस्ट फिल्टर फ्रेश हवा देता है. खासकर यह तकनीक प्रदूषण के समय में काफी काम आती है. इसके साथ ही पैनासोनिक का 2 टन और 4 स्टार वाई-फाई इन्वर्टर स्मार्ट स्प्लिट एसी है. इसमें कॉपर कंडेंसर दिया गया है. यह 7-इन-1 कन्वर्टिबल फीचर के साथ आता है. इसका ट्रू एआई मोड बिजली की बचत करता है. इसमें PM 0.1 एयर प्यूरिफिकेशन फिल्टर भी दिया गया है.

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

बाजार में एसी तीन तरह के मिलते हैं. इनमें विंडो, स्प्लिट, पोर्टेबल और सेंट्रल एसी शामिल हैं. एसी के ठंडक करने की क्षमता को टन में मापा जाता है. आप कमरे के आकार के हिसाब से बाजार से एसी खरीद सकते हैं. किसी भी कंपनी का एसी खरीदते समय कूलिंग कैपेसिटी, एनर्जी एफिशियंट और टेक्नोलॉजी का ध्यान रखना चाहिए. इसके साथ ही वारंटी कवरेज भी चेक करना जरूरी होता है.

Tags:    

Similar News