यूपी में CNG हुई मंहगी, पौने चार रुपये बढ़ी कीमत

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है;

Update: 2025-04-15 00:44 GMT

15th April Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-04-15 14:25 GMT

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सीएनजी दाम बढ़ाए गए हैं। यूपी के लखनऊ, आगरा, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर मे CNG की कीमतों में बढ़ोतरी का निर्णय किया गया है। यह रेट 16 अप्रैल यानी बुधवार सुबह 06 बजे से लागू हो जाएगी। जिसके बाद से राजधानी लखनऊ और आगरा में सीएनजी की नई कीमत 97.75 प्रति किलो मिलेगी। इससे पहले 94.00 रुपये प्रति किलो सीएनजी के दाम थे।

2025-04-15 08:41 GMT

 कांग्रेस के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। यह मामला शरबत विवाद से जुड़ा हुआ है। 

2025-04-15 07:45 GMT

बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। दरअसल हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सम्राट चौधरी को लेकर बयान दिया था जिसके बाद से सियासत गरमा गई थी। 

2025-04-15 05:46 GMT

लैंड केस में पूछताछ में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच चुके हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि संसद में राहुल गांधी की आवाज दबाई जाती है और यहां पर उनकी आवाज को दबाने का काम किया जाता है। 

2025-04-15 04:59 GMT

इस मामले में वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड पर सवाल उठे हैं। जानकारी के अनुसार, कंपनी को गुरुग्राम के शिकोहपुर इलाके में 3.53 एकड़ जमीन महज 7.50 करोड़ रुपये में कॉलोनी डेवलप करने के नाम पर दी गई थी।ईडी की प्रारंभिक जांच में संदेह है कि यह डील नियमों के उल्लंघन के साथ की गई थी और इसमें मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका भी जताई जा रही है।

2025-04-15 04:58 GMT

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकोहपुर जमीन घोटाले की जांच के तहत रॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर तलब किया है। यह दूसरी बार समन जारी किया गया है। इससे पहले वाड्रा को 8 अप्रैल को पेश होने को कहा गया था, लेकिन वे ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।

2025-04-15 04:22 GMT

बाजार शुक्रवार को भी मजबूती के साथ बंद हुआ था। उस दिनसेंसेक्स में 1,310 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 75,157 अंक पर बंद हुआ।निफ्टी भी 429 अंकों की तेजी के साथ 22,828 अंक पर बंद हुआ।

2025-04-15 04:21 GMT

मंगलवार को सेंसेक्स ने 1,600 से ज्यादा अंकों की छलांग लगाई और यह 76,852.06 अंक पर खुला। दूसरी ओर, निफ्टी ने भी मजबूती दिखाई और यह 500 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 23,368.35 अंक पर पहुंच गया।

2025-04-15 04:21 GMT

लंबे वीकेंड के बाद शेयर बाजार ने मंगलवार को जोरदार वापसी की। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में ही बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों के चेहरों पर रौनक लौट आई। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों प्रमुख सूचकांकों ने रिकॉर्ड तेजी के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की।



2025-04-15 02:59 GMT

उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। समीर वर्मा को स्टाम्प एवं निबंधन विभाग का महानिरीक्षक बनाया गया है।

Tags:    

Similar News