देश के 52वें मुख्यन्यायधीश के लिए जस्टिस बी आर गवई के नाम की सिफारिश
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
16th April Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
देश के नए मुख्यन्यायाधीश को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सीजेआई संजीव खन्ना ने उत्तराधिकारी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करते हुए अगले सीजेआई के रूप में जस्टिस बी आर गवई के नाम की सिफारिश की है.
उनके नाम को केंद्र सरकार के पास भेजा गया है.
बता दें कि सीजेआई खन्ना का कार्यकाल 13 मई को समाप्त होने जा रहा है.
जस्टिस गवई 14 मई को 52वें सीजेआई बनेंगे.
सीजेआई के रूप में जस्टिस गवई का कार्यकाल 6 महीने का होगा.
जस्टिस के जी बालकृष्णन के बाद जस्टिस गवई अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले दूसरे सीजेआई बनेंगे.
वक्फ कानून के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में जोरदार बहस जारी है। याचिकाकर्ताओं की तरफ से दलील पेश करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि इसके जरिए आस्था में हस्तक्षेप की कोशिश की गई है।
वक्फ मामले में दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। इस मामले की सुनवाई तीन जजों की पीठ कर रही है जिसके अध्यक्ष खुद सीजेआई संजीव कुमार खन्ना हैं।
दो घंटे की पूछताछ के बाद कारोबारी और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ईडी दफ्तर से बाहर निकले। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सबके बीच बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसी प्रदर्शन करने का हक सबको है। लेकिन जमीन लुटने की इजाजत नहीं दे सकते।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को लेकर कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा,"हम किसी से डरते नहीं हैं। हम इसलिए निशाने पर हैं क्योंकि हम प्रासंगिक हैं। चाहे राहुल गांधी को संसद में रोका जाए या मुझे बाहर रोका जाए, हम पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि,"हमें सॉफ्ट टारगेट समझने की गलती न करें, हम हार्ड टारगेट हैं। हम झुकने वाले नहीं हैं।
नेशनल हेरॉल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस विषय पर कांग्रेस का कहना है कि राजनीतिक प्रतिशोध के तहत कार्रवाई की जा रही है। ईडी और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय पहुंचना शुरू कर चुके हैं।
गुरुग्राम लैंड डील केस में आज भी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेंगे। इस मामले में वाड्रा ने कहा कि वो पूरी तरह से तैयार हैं।
छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में नक्सलियों के खिलाफ जोरशोर से अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में दो नक्सली मारे गए हैं। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में गोला बारूद की बरामदगी भी हुई है।