14 आतंकी वारदातों का आरोपी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
17th April Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
पंजाब में सिलसिलेवार ग्रेनेड अटैक के लिए जिम्मेदार कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया है. वो इस वक्त आईसीई की कस्टडी में है. उसने पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है. एनआईए ने उसके सिर पर 5 लाख का इनाम घोषित किया था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से मुर्शिदाबाद के अपने प्रस्तावित दौरे को स्थगित करने का आग्रह किया। ममता बनर्जी के अनुरोध के बावजूद राज्यपाल बोस ने कहा कि वह जमीनी स्थिति का वस्तुपरक आकलन करने के लिए जिले का दौरा करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली सरकार की 'एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमिटी' की अहम बैठक सचिवालय में बुलाई गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण को मंजूरी दी, जिसकी लागत ₹3140 करोड़ होगी. इस परियोजना का उद्देश्य यमुना नदी की सफाई और संरक्षण करना है.
मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को निर्देश दिया है कि राज्य के मंत्री पोनमुडी के खिलाफ महिलाओं और धार्मिक समुदायों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में FIR दर्ज की जाए. कोर्ट ने सरकार को 23 अप्रैल तक का समय दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून मामले में केंद्र सरकार को सात दिन की मोहलत दी है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि केंद्र एक सप्ताह के भीतर इस मुद्दे पर अपना जवाब दाखिल करे। जब तक सरकार की ओर से जवाब नहीं आता, तब तक वक्फ संपत्तियों की वर्तमान स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। साथ ही, अगले आदेश तक किसी भी प्रकार की नई नियुक्तियां भी नहीं की जाएंगी।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एलजेपी रामविलास गुट के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ही हमारे नेता हैं। अगला चुनाव एनडीए उनकी अगुवाई में ही लड़ेगा।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि गुजरात के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई ने छापेमारी की है।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती का कहना है कि सपा का दलितों के प्रति प्रेम दिखावा है। हकीकत में समाजवादी पार्टी दलितों के खिलाफ तनाव और हिंसा फैलाने का काम कर रही है।
उत्तर भारत के राज्यों में अब पारा चढ़ने लगा है, हालांकि पंजाब के मोहाली और अमृतसर में मौसम का मिजाज बदला। तेज हवा के साथ बारिश भी हुई। इसके साथ ही शिमला में ओले भी गिरे।