दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, तापमान में गिरावट दर्ज
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
18th April Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम तेज बारिश हुई. जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई साथ ही वायु गुणवत्ता बेहतर हुई. मौसम विभाग के द्वारा पहले ही तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था.
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को कम से कम 33 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें से 17 नक्सलियों पर 49 लाख रुपए का इनाम था. पुलिस ने बताया कि 9 महिलाओं समेत 22 नक्सलियों ने राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया. जबकि बाद में दो महिलाओं समेत 11 अन्य ने सरेंडर किया.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रथम अधिकारी अरमान की मौत की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं, जो पिछले बुधवार को श्रीनगर-दिल्ली उड़ान के सुरक्षित उतरने के बाद बेहोश हो गए थे।
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को वक्फ अधिनियम 2025 की आलोचना करते हुए कहा कि अगर एक समुदाय के अधिकारों को फिर से लिखा जा सकता है तो उन्हें सभी के लिए फिर से लिखा जा सकता है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि वक्फ मुद्दा केवल भूमि या कानून के बारे में नहीं है, बल्कि सम्मान के बारे में है। उन्होंने कहा कि उनके ब्लॉग का शीर्षक केवल एक बयानबाजी वाला सवाल नहीं है, बल्कि अल्पसंख्यक और हाशिए के समुदायों के लाखों भारतीयों के जीवित अनुभव को दर्शाता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टैरिफ के मुद्दे पर हम चीन के साथ बहुत अच्छा समझौता करने जा रहे हैं।
उत्तरी चिली में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7 दर्ज की गई है।
अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा की पुलिस ने बताया कि स्थानीय डिप्टी शेरिफ के बेटे ने कथित तौर पर अपनी पुरानी सर्विस बंदूक से फ्लोरिडा के एक विश्वविद्यालय में सामूहिक गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।बंदूकधारी की पहचान फीनिक्स इकनर के रूप में हुई है।
महाराष्ट्र के बुलढाणा में सड़क किनारे खड़ी ट्रक से श्रद्धालुओं से भरी बस टकरा गई। इस हादसे में 35 श्रद्धालु घायल हो गए।