जम्मू-कश्मीर के रामबन में फ्लैश फ्लड, तीन लोगों की मौत
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
20Th April live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार सुबह भारी बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर अचानक बाढ़ आने से तीन लोगों की मौत हो गई और 100 से ज़्यादा लोगों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन जगहों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं भी हुईं, जिसके कारण यातायात को रोकना पड़ा।
मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में बंगाल पुलिस ने एक और साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है।
बांग्लादेश पुलिस ने पूर्व पीएम शेख हसीना और 11 अन्य के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अपील की है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी, सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा द्वारा न्यायपालिका और देश के मुख्य न्यायाधीश पर दिए गए बयानों से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। ये उनके निजी बयान हैं, लेकिन भाजपा न तो ऐसे बयानों से सहमत है और न ही ऐसे बयानों का कभी समर्थन करती है। भाजपा इन बयानों को पूरी तरह से खारिज करती है।
भाजपा ने हमेशा न्यायपालिका का सम्मान किया है और उसके आदेशों और सुझावों को सहर्ष स्वीकार किया है, क्योंकि एक पार्टी के तौर पर हमारा मानना है कि सुप्रीम कोर्ट समेत देश की सभी अदालतें हमारे लोकतंत्र का अभिन्न अंग हैं और संविधान की सुरक्षा के मजबूत स्तंभ हैं। मैंने उन दोनों और बाकी सभी को ऐसे बयान न देने की हिदायत दी है।"
वक्फ कानून पर बीजेपी ने दिल्ली में जागरुकता अभियान चलाने का फैसला किया है। यह अभियान 20 अप्रैल से लेकर पांच मई तक चलेगा।