पीएम मोदी की ईरान के राष्ट्रपति से बातचीत, तनाव कम करने की अपील
Breaking News: इजराइल और ईरान के बीच जंग में आखिरकार अमेरिका की भी एंट्री हो चुकी है। इस खबर पर ताजा अपडेट्स के साथ देश-दुनिया की और खबरों से रूबरू कराएंगे।;
22nd june live news: इजराइल और ईरान के बीच चल रही जंग पर ताजा अपडेट्स के साथ देश-दुनिया की और खबरों से रूबरू कराएंगे।
ईरान और इज़राइल संघर्ष में अब अमेरिका की भी एंट्री हो चुकी है। इन सबके बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से बातचीत की और तनाव कम करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि तनाव कम करना, संवाद और कूटनीति ही समस्या से बाहर निकलने का रास्ता है।
ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमले के बाद इज़राइल में कई धमाके, सायरन गूंजे। तेल अवीव में अफरातफरी।
ईरान के शीर्ष राजनयिक ने चेतावनी दी है कि अमेरिका के हमलों के "गंभीर और स्थायी परिणाम" होंगे और तेहरान "जवाबी कार्रवाई के लिए सभी विकल्प सुरक्षित रखता है।"
अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर सैन्य हमले के बाद इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, आपका यह साहसिक निर्णय, जिसमें आपने ईरान के परमाणु ठिकानों को अमेरिका की जबरदस्त और न्यायपूर्ण शक्ति से निशाना बनाया, इतिहास को बदल देगा… अमेरिका ने वह कर दिखाया है जो कोई और देश नहीं कर सकता था।”
ईरान पर अमेरिकी हमले के बारे में अमेरिकी सेना के बड़े अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ट्रंप ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि टॉप मिलिट्री लीडर्स रविवार सुबह 8 बजे (भारतीय समय के मुताबिक रविवार शाम 5.30 बजे) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
ईरान पर हमले के बाद व्हाइट हाउस से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के नाम संक्षिप्त संबोधन में कहा, "हमने ईरान के परमाणु ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। अमेरिका द्वारा ईरान पर किया गया हमला शानदार सैन्य सफलता रहा। अब ईरान के शांति के रास्ते पर आना चाहिए।"
ईरानी अधिकारियों ने अब तीनों परमाणु स्थलों पर हमलों की पुष्टि कर दी है। इस्फहान के सिक्योरिटी डिप्टी गवर्नर अकबर सालेही ने कहा, "नतांज़ और इस्फहान में कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। हमने इस्फहान और नतांज़ के परमाणु स्थलों के पास हमले होते देखे।"
ईरान की समाचार एजेंसी IRNA ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि, "इन तीनों परमाणु स्थलों पर ऐसा कोई पदार्थ मौजूद नहीं है जिससे रेडिएशन फैल सकता है।"
उनके मुताबिक ऐसे पदार्थ पहले ही सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिए गए थे।
फॉक्स न्यूज़ के अनुसार, अमेरिका ने ईरान के फोर्डो परमाणु ठिकाने पर हमले के दौरान छह बंकर बस्टर बम गिराए। इसके अलावा एजेंसी ने यह भी बताया कि इस्फहान और नतांज़ परमाणु ठिकानों पर हुए हमलों में 30 टोमहॉक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया।
ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप कुछ ही देर में अपने देश को संबोधित करेंगे। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ईरान में हमारी बेहद सफल सैन्य कार्रवाई को लेकर मैं रात 10 बजे (भारतीय समयानुसार रविवार सुबह करीब 7.30 बजे) व्हाइट हाउस से राष्ट्र को संबोधित करूंगा। यह अमेरिका, इज़राइल और पूरी दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। अब ईरान को इस युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत होना ही होगा। धन्यवाद!"