Pahalgam aatanki hamla Live: पाकिस्तान में भय का माहौल, भारत के बड़ा कदम उठाने का डर
पहलगाम हमले में शामिल आतंकी की तस्वीर सामने आई है। इन सबके बीच बैसरन घाटी के आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पहलगाम आतंकी हमले पर न्यूजीलैंड की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। न्यूजीलैंड ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में वो अपने दोस्त भारत के साथ खड़ा है।
पहलगाम आतंकी हमले की घड़ी में पर्यटकों को थोड़ी राहत एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दी है। एयरलाइन ने श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है। एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि ये विशेष उड़ानें 23 अप्रैल, बुधवार को संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही जो यात्री अपने टिकट को कैंसिल कराना चाहेंगे उन्हें फुल रिफंड दिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, यह जांच जारी है कि हमले के पीछे वास्तव में टीआरएफ ही है या लश्कर-ए-तैबा या कोई अन्य समूह शामिल है। टीआरएफ ने एक पेज के अपने बयान में यह भी दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों को बसाया जा रहा है।"
जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया। इस भीषण हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकांश पर्यटक हैं। मृतकों में दो विदेशी नागरिकों और दो स्थानीय निवासियों के शामिल होने की पुष्टि हुई है। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में अब तक का सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है।