पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले की जांच के लिए तैयार: पीएम शाहबाज शरीफ
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत की कार्रवाई के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में 26 लोगों की हत्या में अपनी भूमिका से इनकार किया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि इस्लामाबाद “अंतर्राष्ट्रीय निरीक्षकों” द्वारा की जाने वाली किसी भी जांच में “सहयोग करने के लिए तैयार” है.
ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच “अधिक समझ बनाने” की पेशकश की. जबकि सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान ने पहलगाम आतंकवादी हमलों को लेकर बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में अपने भारतीय और पाकिस्तानी समकक्षों से बात की.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर कहा कि यह एक "बुरा हमला" था. भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से तनाव रहा है और दोनों देश आपस में इसे "किसी न किसी तरह" सुलझा लेंगे.
बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने क्वेटा के नजदीक मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर हमला कर 10 सैनिकों को मार गिराया है. यह हमला रिमोट-कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के जरिए किया गया, जिसमें सेना का वाहन पूरी तरह तबाह हो गया.