कीव में EU डेलिगेशन बिल्डिंग पर रूसी हमले में 14 लोग मारे गए: जेलेंस्की
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
28 august live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि कीव पर रूसी हमले में 14 लोगों की मौत हुई है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। हमले में यूरोपीय संघ की इमारत सहित कई सुविधाएं क्षतिग्रस्त हो गईं।यूरोपीय संघ के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने भी हमले की पुष्टि की और क्षतिग्रस्त इमारतों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “यूक्रेन पर घातक रूसी मिसाइल हमलों की एक और रात भयावह है।”
उन्होंने कहा कि रूस जंग खत्म करने के बजाय नए हमले कर रहा है। कीव में रातभर दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं, जिनमें रिहायशी इलाके और ऑफिस सेंटर भी शामिल हैं। उस इमारत को भी नुकसान पहुंचा है जिसमें यूरोपीय संघ का प्रतिनिधिमंडल स्थित है। ज़ेलेंस्की ने कहा कि अब ज़रूरी है कि दुनिया मज़बूती से जवाब दे और रूस को यह युद्ध रोकने पर मजबूर करे।
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़े पैमाने पर हमला किया है। इस हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने एक्स पर जानकारी दी कि रूसी हमले में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल की एक इमारत को भी नुकसान पहुंचा है।
उत्तर प्रदेश के संभल में नवंबर 2024 में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में गठित आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है।करीब 450 पन्नों की रिपोर्ट में ना सिर्फ 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के बारे में बताया गया है बल्कि संभल में पहले हुए दंगों के बारे में भी बताया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि साजिशकर्ता को ये पता था कि 24 नवंबर को वहां सर्वे होना है।प्रशासन ने संभल जामा मस्जिद के प्रबंधन को बताया था कि वहां सर्वे किया जाना है।सर्वे की बात लीक हुई और भीड़ जुटी।
रिपोर्ट में संभल जिले की डेमोग्राफी में बदलाव का भी जिक्र किया गया है. इसमें बताया गया कि जिले में कभी 45 फीसदी हिंदू थे जो आज घटकर 15 से 20 फीसदी ही रह गए हैं।24 नवंबर 2024 को संभल की मस्जिद में सर्वे करने के दौरान हिंसा हुई थी. इस हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया था
बिहार में महागठबंधन की अधिकार यात्रा तीसरे चरण में है। 29 अगस्त को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीवान से आरा तक इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे।
आईटी, टेक और बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। बाजार खुलते ही इन सेक्टर के शेयर भरभराकर गिरे।गौरतलब है कि 27 अगस्त को ट्रंप प्रशासन ने भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लागू किया था, लेकिन उस दिन गणेश चतुर्थी की वजह से बाजार बंद था। गुरुवार को बाजार खुलते ही इस फैसले का पूरा असर साफ नज़र आया।
अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का सीधा असर गुरुवार को शेयर बाजार में खुलते ही देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 657 अंक गिरकर 80,124 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 200 अंक फिसल गया।
सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,786.54 की तुलना में 80,754 पर खुला और शुरुआती मिनटों में ही भारी गिरावट लेकर 80,124 तक आ गया। इसी तरह, निफ्टी पिछले बंद 24,712.05 से नीचे खिसककर 24,695.80 पर खुला और कुछ ही देर में 24,512 तक टूट गया।
बिहार में INDIA गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ गुरुवार को अपने 12वें दिन सीतामढ़ी पहुंची। यहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने प्रसिद्ध जानकी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता सीता का आशीर्वाद लिया।
सुबह 8:30 बजे दोनों नेता मंदिर पहुंचे और विधिवत दर्शन किए। पूजा के बाद यात्रा को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।जानकी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान की तस्वीरें कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर साझा कीं।
अर्जेंटीना ने वीजा नियमों में ढील दी, वैध US वीजा वाले भारतीय पर्यटकों की एंट्री आसान हुई।